- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
‘गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एस.वी. देसाई ने
UPPCS (Pre)
, 2015
सी.एन.जी. है
उत्तर : संपीडित प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas)
UPPCS (Pre)
, 2015
प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते हैं, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है
उत्तर : सल्फोनिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2015
उ.प्र. के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष था
उत्तर : अतुल गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2015
ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है
उत्तर : सिलिकॉन
UPPCS (Pre)
, 2015
अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Pre)
, 2015
लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलनों में से किसमें महात्मा गांधी उपस्थित थे?
उत्तर : द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन ‘द प्रॉब्लम्स ऑफ द फॉर ईस्ट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?
उत्तर : कर्जन,
UPPCS (Pre)
, 2015
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को किस चार्टर के द्वारा खो दिया?
उत्तर : 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है
उत्तर : यू.एस.ए. के संविधान से,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे बड़ा संविधान है
उत्तर : भारत का ,
UPPCS (Pre)
, 2015
काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध
उत्तर : अनुच्छेद 42 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
अनुच्छेद 45 के अंतर्गत किस श्रेणी के बच्चों के लिए मुफ्रत और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : छः वर्ष तक के बच्चों के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 51A में,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको अपने कर्त्तव्यों के पालन में भारत के राज्यक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा?
उत्तर : महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन प्रथम जनजातीय लोक सभा अध्यक्ष थे?
उत्तर : पी.ए. संगमा,
UPPCS (Pre)
, 2015
उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो एक ‘पिंजराबंद तोता’ है?
उत्तर : कोयला आबंटन घोटाला वाद,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होती है?
उत्तर : अनुच्छेद 155 ,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत की जनता द्वारा निर्धारित उच्चतम विधायी संस्था संसद है, संविधान में संशोधन करने का एकाधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को, अनुच्छेद 368 के अंतर्गत ,
UPPCS (Pre)
, 2015
योजना आयोग का अंत किस प्रधानमंत्री ने किया?
उत्तर : नरेंद्र मोदी,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारत में संघ-राज्य संबंध से संबंधित नहीं है?
उत्तर : इंद्रजीत गुप्ता समिति (चुनावों में राज्य वित्त पोषण) 1998,
UPPCS (Pre)
, 2015
राज्य वित्त आयोग का दर्जा क्या है?
उत्तर : यह एक संवैधानिक संस्था है ,
UPPCS (Pre)
, 2015
संसद के सदस्य की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति किसकी राय प्राप्त करेगा?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग की ,
UPPCS (Pre)
, 2015
बलवन्त राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2015
एशिया की धुरी’विदेश नीति की रणनीति किस देश की है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’का गठन करता है?
उत्तर : संबंधित राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015
ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी है
उत्तर : एस- चन्द्रशेखर ने,
UPPCS (Pre)
, 2015
तारे का रंग सूचक है
उत्तर : इसके ताप का ,
UPPCS (Pre)
, 2015
माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है
उत्तर : माउंट कोटोपैक्सी,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में कौन कृष्णा डेल्टा एवं केप कमोरिन के मध्य स्थित है?
उत्तर : कोरोमंडल,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
उत्तर : बैरेन द्वीप ,
UPPCS (Pre)
, 2015
ग्रेट स्लेव झील स्थित हैं
उत्तर : कनाडा ,
UPPCS (Pre)
, 2015
उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सम्बन्धित हैं
उत्तर : मंगोलायड से,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस देश की समुद्र तट रेखा सर्वाधिक लम्बी है?
उत्तर : कनाडा की,
UPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी मृत हो जाती है
उत्तर : दिल्ली और आगरा के मध्य,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको दक्षिण की गंगा कहा जाता है?
उत्तर : कावेरी को,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको ‘प्रातः कालीन शांत स्थल’ कहा जाता है?
उत्तर : कोरिया को,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसको ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया’ कहा जाता है
उत्तर : बेकाल झील को,
UPPCS (Pre)
, 2015
बांधों में से कौन बेतवा नदी पर बनाया गया है?
उत्तर : राजघाट बांध,
UPPCS (Pre)
, 2015