- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre)
, 2016
कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : धान का खेत,
UPPCS (Pre)
, 2016
खाद्य शृंखला (फूड चेन) में मानव है।
उत्तर : प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
उत्तर : कार्बन मोनो आक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2016
जैव विविधता के आवास का मुख्य कारण है।
उत्तर : प्राकृतिक आवासीय विनाश ,
UPPCS (Pre)
, 2016
उर्वरक के अत्यधिक प्रयोग से होता है
उत्तर : जल, वायु एवं मृदा प्रदूषण,
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व बाघ शिखर सम्मेलन, 2010 आयोजित किया गया था
उत्तर : पीटर्सबर्ग में (यह विश्व का प्रथम सम्मेलन था) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
जल को जीवाणु मुक्त करने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : ओजोन, क्लोरीन डाईआक्साइड, क्लोरेमीन ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जलवायु परिवर्तन पर प्रथम राष्ट्रीय क्रिया योजना प्रकाशित हुई।
उत्तर : 2008 ई. में,
UPPCS (Pre)
, 2016
वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre)
, 2016
जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, वर्तमान वृद्धि दर से निकट भविष्य में इसक चीन से आगे हो जाने की संभावना है। विश्व के प्रत्येक छः व्यक्तियों में से एक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना हर दस वर्षों पर की जाती है।
उत्तर : प्रत्येक 10 वर्ष पर,
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 से संबंधित ऑकड़ों के अनुसार, भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिगानुपात है
उत्तर : सिख (903),
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है
उत्तर : डिजिटल भारत योजना (यह कार्यक्रम है) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संघ शासित राज्यों में स्त्री साक्षरता 2011 की जनगणना के अनुसार उच्चतम है
उत्तर : लक्षद्वीप (87.9%),
UPPCS (Pre)
, 2016
जनसंख्या के किस हिस्से को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : अर्द्धशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना ऑकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगी
उत्तर : 29 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी
UPPCS (Pre)
, 2016
देवबंद आंदोलनयूपीसंयुक्त प्रांतमें किस वर्ष आरंभ हुआ
उत्तर : 1866 ई.
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में जिला योजना में किसे सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत को,
UPPCS (Pre)
, 2016
उ.प्र. में सॉफ्टवेयर तथा बिजिनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग (BPO) उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव-सदृश लघुतम कपि है
उत्तर : गिबन
UPPCS (Pre)
, 2016
मिर्ची की तीक्ष्णता का कारण है
उत्तर : कैप्सैइसिन की उपस्थिति
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के किस जिले से 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला (नौरोजी देवी) को ग्राम प्रधान चुना गया है?
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रकाश-वोल्टीय सेल होते है
उत्तर : सौर सेल
UPPCS (Pre)
, 2016
चिपको आंदोलन सम्बंधित है।
उत्तर : पादप संरक्षण से,
UPPCS (Pre)
, 2015
जैव विविधा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है
उत्तर : पारिस्थितिक तंत्र का निर्वहन,
UPPCS (Pre)
, 2015
प्रदूषण संकेतक पौधा है
उत्तर : लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2015
भारत में जैव विविधता का दृष्टि से संतृप्त क्षेत्र निम्न में कौन सा है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है
उत्तर : क्यू (इंग्लैंड) में,
UPPCS (Pre)
, 2015
बायोडीजल की फसल है
उत्तर : जेट्रोफा,
UPPCS (Pre)
, 2015
पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है
उत्तर : सौर सेल,
UPPCS (Pre)
, 2015
पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है।
उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण,
UPPCS (Pre)
, 2015
बांदीपुर स्थित है
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 2015
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है
उत्तर : टाइगर के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2015
ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक हैं।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (Pre)
, 2015
प्रकाश एक बिन्दु स्रोत के दो समानांतर समतल दर्पणों के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिंब बनेंगें
उत्तर : अनंत
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिकार्बोनेट
UPPCS (Pre)
, 2015