- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
जनसंख्या तीव्र गति से बढ़ रही है, वर्तमान वृद्धि दर से निकट भविष्य में इसक चीन से आगे हो जाने की संभावना है। विश्व के प्रत्येक छः व्यक्तियों में से एक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत की जनगणना हर दस वर्षों पर की जाती है।
उत्तर : प्रत्येक 10 वर्ष पर,
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 से संबंधित ऑकड़ों के अनुसार, भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिगानुपात है
उत्तर : सिख (903),
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है
उत्तर : डिजिटल भारत योजना (यह कार्यक्रम है) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संघ शासित राज्यों में स्त्री साक्षरता 2011 की जनगणना के अनुसार उच्चतम है
उत्तर : लक्षद्वीप (87.9%),
UPPCS (Pre)
, 2016
जनसंख्या के किस हिस्से को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : अर्द्धशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना ऑकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगी
उत्तर : 29 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी
UPPCS (Pre)
, 2016
देवबंद आंदोलनयूपीसंयुक्त प्रांतमें किस वर्ष आरंभ हुआ
उत्तर : 1866 ई.
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में जिला योजना में किसे सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत को,
UPPCS (Pre)
, 2016
उ.प्र. में सॉफ्टवेयर तथा बिजिनेस प्रोसेस आउट सोर्सिंग (BPO) उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव-सदृश लघुतम कपि है
उत्तर : गिबन
UPPCS (Pre)
, 2016
मिर्ची की तीक्ष्णता का कारण है
उत्तर : कैप्सैइसिन की उपस्थिति
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के किस जिले से 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला (नौरोजी देवी) को ग्राम प्रधान चुना गया है?
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रकाश-वोल्टीय सेल होते है
उत्तर : सौर सेल
UPPCS (Pre)
, 2016
जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीडि़त है
उत्तर : वुलीमिया से
UPPCS (Pre)
, 2016
मस्तिष्क जिम्मेदार हैं
उत्तर : सोचने के लिए, हृदय गति नियंत्रण के लिए शरीर में संतुलन के लिए
UPPCS (Pre)
, 2016
मानव रक्तदान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?
उत्तर : ‘O समूह’
UPPCS (Pre)
, 2016
ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है
उत्तर : श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
UPPCS (Pre)
, 2016
विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है?
उत्तर : गेंहू के अंकुर का तेल
UPPCS (Pre)
, 2016
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते है
उत्तर : स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2016
भोज्य पदार्थो में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
उत्तर : दूध, अण्डा, मछली, मांस तथा सोयाबीन
UPPCS (Pre)
, 2016
जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : उत्परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2016
एथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कौन-सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : सैकेरोमाइसीज सेरेबिसी
UPPCS (Pre)
, 2016
कैफीन क्षार उपस्थित रहता है
उत्तर : चाय और कॉफी दोनों में
UPPCS (Pre)
, 2016
रॉबर्ट ब्रूस फुट थे एक
उत्तर : भूगर्भ-वैज्ञानिक,
UPPCS (Pre)
, 2015
अशोकाराम विहार किस स्थान पर स्थित था?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Pre)
, 2015
अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
उत्तर : गुजर्रा में,
UPPCS (Pre)
, 2015
किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिए किया था?
उत्तर : विम कैडफिसेज ने,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)
, 2015
चंगेज खान का मूल नाम था?
उत्तर : तेमुचिन,
UPPCS (Pre)
, 2015
सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव संबंधित थे
उत्तर : वैष्णव संप्रदाय से,
UPPCS (Pre)
, 2015
हाली पद्धति’ किससे संबंधित थी?
उत्तर : बंधुआ मजदूर से,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?
उत्तर : 35 वें अधिवेशन नागपुर में (1920),
UPPCS (Pre)
, 2015
1905 में क्रांतिकारी संगठन ‘अभिनव भारत’ किस स्थान पर संगठित किया गया था?
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Pre)
, 2015
अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
UPPCS (Pre)
, 2015
लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलनों में से किसमें महात्मा गांधी उपस्थित थे?
उत्तर : द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2015