- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2016
नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains)
, 2016
व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?
उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
व्यापार एंव माल निशान एक्ट पारित किया गया था।
उत्तर : 1958 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains)
, 2016
स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रलय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया।
उत्तर : ई-लाला,
UPPCS (Mains)
, 2016
पृथ्वी सम्मेलन $ 5 आयोजित हुआ था।
उत्तर : 1997,
UPPCS (Mains)
, 2016
जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है।
उत्तर : नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थितीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2016
जैव अपघटनीय प्रदूषक है
उत्तर : सीवेज,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत का ‘बायोडायबर्सिटी हॉटस्पॉट’ नहीं है।
उत्तर : विंघ्यन,
UPPCS (Mains)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : लंदन में,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस स्थान पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है।
उत्तर : गोवा (चोराब द्वीप),
UPPCS (Mains)
, 2016
समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस’ स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2016
अपने कुल भौगालिक क्षेत्रफल के 70 प्रतिशत भाग पर वन बनाए रखने का किस देश में संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Mains)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2016
भूतापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं
उत्तर : गंगा डेल्टा में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
वैश्विक ऊष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : आर्गन,
UPPCS (Mains)
, 2016
शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : नेपाल में,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है।
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Mains)
, 2016
समतापमंडल में ओजोन के स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है।
उत्तर : नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (दस लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की सकल प्रजनन (TRF) दर है
उत्तर : 2.4,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर : बिहार ने ,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है
उत्तर : 59.29% है,
UPPCS (Mains)
, 2016
स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना
UPPCS (Mains)
, 2016
सर्वाधिक यौगिक निर्माण करने वाला तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत कला भवन संग्रहालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : निकेल
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : टेसु (पलाश),
UPPCS (Mains)
, 2016
कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा बनाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम,
UPPCS (Mains)
, 2016