- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
भारतीय संविधान में ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है जो हैं
उत्तर : अनुच्छेद 19 से अनु- 22 तक,
UPPCS (Mains)
, 2016
अनुच्छेद 21(क) के अंतर्गत छः से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मूल अधिकारों की श्रेणी में रखने की प्रमुख वजह क्या हैं?
उत्तर : प्रजातांत्रिक समाज में विकास के अवसर का आधार ,
UPPCS (Mains)
, 2016
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राज्य से लोक सभा के दो सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं?
उत्तर : त्रिपुरा से,
UPPCS (Mains)
, 2016
यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह
उत्तर : मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं। ,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 213 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है
उत्तर : एक वर्ष का,
UPPCS (Mains)
, 2016
कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्निहित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है
उत्तर : संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी?
उत्तर : 6 अगस्त, 1952 को,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से किसका व्यवहार में क्रियान्वयन कभी नहीं हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 360 का,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के संविधान में उल्लिखित भाषाओं के बारे में क्या सही है?
उत्तर : बोडो संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषा है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
न्यायालय द्वारा मंत्रियों के किस कृत की जांच नहीं की जा सकती है?
उत्तर : मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति/राज्यपाल को दिए गए सहाल,
UPPCS (Mains)
, 2016
टैगा वन विशिष्टता है
उत्तर : समशीतोष्ण क्षेत्र की,
UPPCS (Mains)
, 2016
सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध किस महाद्वीप में मिलते हैं?
उत्तर : एशिया में,
UPPCS (Mains)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
एशिया की सबसे लम्बी नदी है
उत्तर : यांग्टीसी नदी ,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन महाद्वीप गोंडवाना लैंड का भाग नहीं था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2016
पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे कहते हैं
उत्तर : पैंजिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
काला सागर, सारगैसो सागर, अजोव सागर तथा कैस्पियन सागर में से किसमें तट रेखा नहीं है?
उत्तर : सारगैसो सागर,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश हैं
उत्तर : वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2016
एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है
उत्तर : गांधीनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई?
उत्तर : वर्ष 1951,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 2 जून 1956,
UPPCS (Mains)
, 2016
बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जनवरी 1956 से,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में बैंकिंग व्यवस्था के नियमन हेतु बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 10 मार्च, 1949,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में बेरोजगारी मापन की कौन सी विधि NSSO द्वारा प्रयोग में लायी जाती हैं।
उत्तर : वार्षिक स्तर, साप्ताहि क स्तर, दैनिक स्तर ,
UPPCS (Mains)
, 2016
स्वावलंवन योजना प्रारंभ की गई।
उत्तर : वर्ष, 2010 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई, UP के किस जिले से प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2015 को उपकर लगाया है, इस उपकर की दर है।
उत्तर : 0.50 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था
उत्तर : 10वीं पंचवर्षीय योजना (2005-06) ,
UPPCS (Mains)
, 2016
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना का आरंभ किया गया।
उत्तर : 2004 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम कब आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1995 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई ‘इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज’ योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है।
उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ,
UPPCS (Mains)
, 2016
कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है
उत्तर : उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए प्रभावी कारण है
उत्तर : ग्रामीण निर्धनता,
UPPCS (Mains)
, 2016
हरियाली योजना सम्बंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत में वर्ष, 2000 में प्रारम्भ किया गया
उत्तर : आंध्र-प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2016
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अनुसार, उसे मध्यम उद्यम के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसकी निवेश राशि होती है
उत्तर : रु. 5 करोड़ से रु. 10 करोड़। सेवा क्षेत्र हेतु, सूक्ष्म उपक्रम = 10 लाख रुपये तक, लघु उपक्रम = 10 लाख-2 करोड़, मध्यम उपक्रम = 2 करोड़-5 करोड़ ,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था
उत्तर : झांग (पंजाब, अब पाकिस्तान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2016