- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : कनाडा को,
UPPCS (Mains)
, 2006
जया, पद्मा एवं कृष्णा किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2006
पूसा, सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है
उत्तर : धान की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
फसल का प्रकार जिसमें हवा से नत्रजन संचित करने की क्षमता होती है, है
उत्तर : दालें,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत को तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश से,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में नारियल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2006
एच.बी.जे. पाइपलाइन द्वारा प्राकतिक गैस का परिवहन कहां से होता है
उत्तर : दक्षिणी बेसिन से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राणा प्रताप सागर जलाशय अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2006
शक्तिमान-1 और शक्तिमान-2 आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं
उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
ताप विद्युत संयंत्र पारस अवस्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत की लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं
उत्तर : मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
भिलाई स्टील प्लांट भारत सरकार तथा किस एक का संयुक्त उपक्रम है?
उत्तर : रूस,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा पेट्रो रसायन कारखाना किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का यार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
उत्तर : अलांग,
UPPCS (Mains)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।
उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)
, 2006
एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।
उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।
उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।
उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।
उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)
, 2006
वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।
उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
असमानता घटाने का उपाय नहीं है।
उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2006
मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।
उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)
, 2006
वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है
उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)
, 2006
एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।
उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)
, 2006
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है
उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)
, 2006
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है
उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पर्यावरण अनुकूल सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है
उत्तर : सौर सेल ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं
उत्तर : हाथी,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक औसत वार्षिक घातीय वृद्धि दर दर्ज की गई है
उत्तर : 1971-81 के दशक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
रोजगार की दृष्टि से उप्रका सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग
UPPCS (Mains)
, 2006