- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।
उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
अम्ल वृष्टि का कारण है
उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPSC (GIC)
, 2010
भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी
उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)
, 2007
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है
उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई
उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
‘हैवी वॉटर’ में
उत्तर : हाइड्रोजन के स्थान पर डयूटीरियम (Deuterium) होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति माडुलन
UPPCS (Mains)
, 2007
सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है।
उत्तर : 7
UPPCS (Mains)
, 2007
आर. डी. एक्स. (RDX) का अन्य नाम है
उत्तर : साइक्लोनाइट
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जुड़ा है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2007
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
उत्तर : ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए
UPPCS (Mains)
, 2007
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
उत्तर : 16.5 मीटर
UPPCS (Mains)
, 2007
जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है
उत्तर : जड़ों के बालों से
UPPCS (Mains)
, 2007
एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग
उत्तर : 65%
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?
उत्तर : हीमोफीलिया
UPPCS (Mains)
, 2007
पोलियों का कारण है
उत्तर : विषाणु
UPPCS (Mains)
, 2007
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है
उत्तर : एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है
UPPCS (Mains)
, 2007
‘पेस मेकर’ किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
उत्तर : (Sinoatrail node)
UPPCS (Mains)
, 2007
एक सांड़ के वीर्य कृत्रिम गर्भाधन हेतु रखना चाहिए
उत्तर : तरल नाइट्रोजन में
UPPCS (Mains)
, 2007
गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ-सी-पी-) का नामकरण हुआ था
उत्तर : हस्तिनापुर में,
UPPCS (Mains)
, 2006
हड़प्पा का उत्खनन करने वाला प्रथम पुरातत्वविद जो इसके महत्त्व को नहीं समझ पाया था
उत्तर : ए- कनिंघम,
UPPCS (Mains)
, 2006
नचिकेता आख्यान का उल्लेख मिलता है
उत्तर : कठोपनिषद में,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर वैदिक काल में किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
उत्तर : अंग, मगध,
UPPCS (Mains)
, 2006
प्रारंभिक जैन साहित्य किस भाषा में लिखे गए?
उत्तर : अर्ध-मागधी,
UPPCS (Mains)
, 2006
महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी
उत्तर : अहिच्छत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
हूणों ने भारत पर आक्रमण किया था
उत्तर : स्कंदगुप्त के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सूर्य मंदिर है?
उत्तर : कोणार्क मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2006
किरातार्जुनीयम के लेखक कौन थे?
उत्तर : भारवि,
UPPCS (Mains)
, 2006
नागानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : हर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
मालविकाग्निमित्रम् किनकी रचना है?
उत्तर : कालिदास,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2012
कर्पूरमंजरी किनकी रचना है?
उत्तर : राजशेखर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पांडिचेरी पर कब्जा करने वाली पहली यूरोपीय शक्ति कौन थी?
उत्तर : पुर्तगाली,
UPPCS (Mains)
, 2006
बेल्लोर विद्रोह कब हुआ?
उत्तर : जुलाई 1806,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीयों द्वारा अंग्रेजी में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिंदू पैट्रियॉट,
UPPCS (Mains)
, 2006
उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ?
उत्तर : शाहजहाँ ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2006
के.टी. तैलंग द्वारा गठित संस्था का क्या नाम है?
उत्तर : बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन (1885),
UPPCS (Mains)
, 2006