- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?
उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)
, 2007
फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : ओमान,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
संकोश नदी किसकी सीमा बनाती है
उत्तर : असम एवं पश्चिम बंगाल के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2007
सार प्रसिद्ध है?
उत्तर : कोयला,
UPPCS (Mains)
, 2007
एक फसल प्रणाली जिसके अन्तर्गत फसलों को रोपण किए गए पेड़ों की कतारो के बीच स्थान में उगाया जाता है, कहलाती है
उत्तर : ऐले क्रापिग,
UPPCS (Mains)
, 2007
स्वर्णिम अर्द्धचन्द्र में सम्मिलित किया जाता है
उत्तर : अफगानिस्तान, ईरान, एवं पाकिस्तान ,
UPPCS (Mains)
, 2007
मक्का मुख्य भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मध्य अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से,
UPPCS (Mains)
, 2007
अलेक्जेंड्रिया समुद्र पत्तन है
उत्तर : मिस्र का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2007
सागौन तथा साल किसके उत्पाद हैं?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय शुष्क पतझड़ी वन,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।
उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)
, 2007
अम्ल वृष्टि का कारण है
उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPSC (GIC)
, 2010
भारत में हाथी परियोजना की शुरूआत की गई थी
उत्तर : 1992 में,
UPPCS (Mains)
, 2007
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है
उत्तर : महाबोधि मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन हरित गृह गैस नहीं है।
उत्तर : सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में प्रथम नियमित जनगणना हुई
उत्तर : वर्ष 1881 (रिपन के कार्यकाल) में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि
उत्तर : गुरुत्व नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
‘हैवी वॉटर’ में
उत्तर : हाइड्रोजन के स्थान पर डयूटीरियम (Deuterium) होता है
UPPCS (Mains)
, 2007
दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति माडुलन
UPPCS (Mains)
, 2007
सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है।
उत्तर : 7
UPPCS (Mains)
, 2007
आर. डी. एक्स. (RDX) का अन्य नाम है
उत्तर : साइक्लोनाइट
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जुड़ा है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2007
म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को
उत्तर : ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए
UPPCS (Mains)
, 2007
स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है
उत्तर : 16.5 मीटर
UPPCS (Mains)
, 2007
जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है
उत्तर : जड़ों के बालों से
UPPCS (Mains)
, 2007
एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग
उत्तर : 65%
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?
उत्तर : हीमोफीलिया
UPPCS (Mains)
, 2007
पोलियों का कारण है
उत्तर : विषाणु
UPPCS (Mains)
, 2007
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है
उत्तर : एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है
UPPCS (Mains)
, 2007
‘पेस मेकर’ किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
उत्तर : (Sinoatrail node)
UPPCS (Mains)
, 2007
एक सांड़ के वीर्य कृत्रिम गर्भाधन हेतु रखना चाहिए
उत्तर : तरल नाइट्रोजन में
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में चावल की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्र पाया जाता है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रें में होती है, जहां वार्षिक वर्षा
उत्तर : 100 सेमी से अधिक है ,
UPPCS (Mains)
, 2007
किन कारकों ने उत्तरी भारत से दक्षिणी भारत में चीनी उद्योग के स्थानिक स्थानांतरण में सहायता की?
उत्तर : गन्ने के प्रति एकड़ उच्चतर उत्पादन; गन्ने में शर्करा का अधिक होना; पेराई का अधिक लम्बा मौसम ,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘वरुणा’ प्रजाति है
उत्तर : सरसों की,
UPPCS (Mains)
, 2007
जिप्सम की अधिक मात्र आवश्यक होती है
उत्तर : मूंगफली की फसल में,
UPPCS (Mains)
, 2007
अरहर का जन्म स्थान है
उत्तर : भारतवर्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2008
तुलबुल परियोजना का संबंध है
उत्तर : झेलम नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2007