- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण ‘तारत्व (पिच)’ है, जो निर्भर करता है
उत्तर : आवृत्ति पर
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है
उत्तर : डेसिबल
UPPCS (Mains)
, 2017
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी अब बनाता/प्रदान करता है
उत्तर : डीजल एवं विद्युत इंजन दोनों,
UPPCS (Mains)
, 2017
31 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
उत्तर : 16 ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में ‘‘अगरिया’’ जनजाति निवास करती है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘‘वूमेन पावर लाइन 1090 योजना’’ प्रारम्भ हुई
उत्तर : 05/11/2012 को,
UPPCS (Mains)
, 2017
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को कहते है
उत्तर : आशा (Accredited Social Health Activist)
,
UPPCS (Mains)
, 2017
पश्चिमी उ.प्र. में कौन-सा ऐसा समुदाय है, जिसमें ‘खाप पंचायत व्यवस्था’ एक परम्परागत सामाजिक संगठन के रूप में पायी जाती है?
उत्तर : जाट,
UPPCS (Mains)
, 2017
शीशे का बालू (सिलिका बालू) पाया जाता है
उत्तर : इलाहाबाद ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश के किस जिले में तांबा पाया जाता है?
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
नॉन-प्लास्टिक फायर क्लें पाया जाता है
उत्तर : मिर्जापुर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश के किस जिले में कोयला पाया जाता है?
उत्तर : सोनभद्र
UPPCS (Mains)
, 2017
गोरखपुर के पास कौन-सी नदी बहती है?
उत्तर : राप्ती नगर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
ताला नगरी के रूप में प्रसिद्ध है
उत्तर : अलीगढ़ ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पित्ताशय में उपस्थित पत्थर किसका पाचन प्रभावित करता है?
उत्तर : वसा का
UPPCS (Mains)
, 2017
कालीन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : भदोही (संत रविदास नगर) और मिर्जापुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश में चिकन उद्योग का केंद्र है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2017
सल्फा औषधि है
उत्तर : सिबाजोल
UPPCS (Mains)
, 2017
कैंसर की चिकित्सा हेतु कौन-सा उपचार नवीनतम है
उत्तर : प्रतिरक्षात्मक चिकित्सा (इम्यूनोथिरैपी)
UPPCS (Mains)
, 2017
घाव भरने के लिए कौन सी विटामिन सहायक है?
उत्तर : विटामिन C (सी)
UPPCS (Mains)
, 2017
विटामिन B12
उत्तर : जल में विलेय है
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा यौगिक विटामिन नहीं है
उत्तर : थाइरॉक्सीन
UPPCS (Mains)
, 2017
द्वि-आधारी पद्धति में एक किलोबाइट (के.बी.) बराबर होता है
उत्तर : 1024 बाइट के,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस जन्तु में खुर नहीं पाए जाते हैं?
उत्तर : गीदड़
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा जानवर ठोस मूत्र उत्सर्जित करता है?
उत्तर : कंगारू, चुहा
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा अनाज मानव निर्मित है?
उत्तर : ट्रिटिकेल
UPPCS (Mains)
, 2017
कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था
उत्तर : थॉमसन ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
उदत्त मार्तंड जो हिंदी भाषा का प्रथम समाचार पत्र है इसका प्रकाशन कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : 30 मई 1826 (कलकत्ता) संपादक- जुगल किशोर शुक्ला,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन लगातार छः वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर : (वर्ष 1940-1946) अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक मानी जाती है?
उत्तर : नमक सत्याग्रह,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस कानून ने पहली बार भारत में एक क्रियाशील विधान परिषद का सृजन किया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1853,
UPPCS (Mains)
, 2016
चार्टर अधिनियम, 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का कौन-सा एक कारण है?
उत्तर : इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय संविधान की छठीं अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन से संबंधित है?
उत्तर : असम, मेघालय, त्रिपुरा तथा मिजोरम,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के संविधान के वे अनुच्छेद जो जम्मू-कश्मीर राज्य में स्वयमेव लागू होते हैं
उत्तर : वे हैं अनुच्छेद 1 एवं 370,
UPPCS (Mains)
, 2016
संविधान के अंतर्गत किस अनुच्छेद में नए राज्यों के प्रवेश या स्थापना का वर्णन किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 2,
UPPCS (Mains)
, 2016
अनुच्छेद 22 स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित किस प्रावधान का समर्थन करता है?
उत्तर : गिरफ्तारी और निरोध से सरंक्षण,
UPPCS (Mains)
, 2016
लोक सभा और राज्य सभा से पारित विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति के लिए संविधान में किए गए प्रावधान
उत्तर : अनुच्छेद 111 के अधीन,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने की शक्ति है?
उत्तर : अनुच्छेद 73 (ख) अनुच्छेद 253 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
UPPCS (Pre)
, 2016
नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अंतर्गत कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्ह नहीं है?
उत्तर : वे भारतीय जो विभाजन के उपरांत पाकिस्तान प्रवास कर गए,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के संविधान की उद्देशिका में कितने प्रकार के न्याय की व्यवस्था दी गई है?
उत्तर : तीन (सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक),
UPPCS (Mains)
, 2016