- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : सी.टी. कुरियन (C.T. Kurien),
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण की बात किसने की?
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Mains)
, 2008
गोइपोरिया समिति का संबंध किससे था?
उत्तर : बैंकिंग सेवा में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेलवे किराये के संबंध में गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : नंजुंदप्पा (Nanjundappa),
UPPCS (Mains)
, 2008
राज्य सरकारों द्वारा नहीं लगाया जाता है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत वर्ष में कब पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 2003,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतवर्ष में सिक्कों की ढलाई होती है।
उत्तर : मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
जैव विविधता के ह्यस का कारण है।
उत्तर : जीवों के प्राकृतिक आवास की कमी, पर्यावरणीय प्रदूषण तथा वनों का नाश आदि ,
UPPCS (Mains)
, 2008
रामसर सम्मेलन संरक्षण से संबंधित था।
उत्तर : नम भूमि के,
UPPCS (Mains)
, 2008
गंगा नदी में बी-ओ-डी- सर्वाधिक मात्र में पाया जाता है
उत्तर : कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
पांच मौसमों का बाग स्थित है
उत्तर : महरौली के समीप ,
UPPCS (Mains)
, 2008
तमिलनाडु का पक्षी विहार स्थित है
उत्तर : कारीकिली में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भितरकणिका को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है, अवस्थित है
उत्तर : ओडिशा में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत के कुल क्षेत्रफल में सघन वनावरण का प्रतिशत है।
उत्तर : 12.37 (वन रिर्पोट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में मैंग्रोव का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र पाया जाता है।
उत्तर : गुजरात (वन रिर्पोर्ट, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2008
मगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर : विभिन्न वन्य जंतुओं की जनसंख्या के आंकलन के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2008
केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान अवस्थित है
उत्तर : जोधपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2008
पाकुई बाघ आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2008
जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है
उत्तर : अफ्रीका,
UPPCS (Mains)
, 2008
जंग लगने पर लोहे का भार
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2008
आगरा स्थित दयाल बाग किससे सम्बंधित है?
उत्तर : राधास्वामी पंथ से,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में 71वां जनपद कौन-सा है?
उत्तर : कासगंज नगर,
UPPCS (Mains)
, 2008
नाइट्रोजन मुक्ति से होता है
उत्तर : स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
UPPCS (Mains)
, 2008
उ.प्र. में खरीफ फसल की बुआई कब होती है?
उत्तर : जून-जुलाई के दौरान,
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
उत्तर : गाजियाबाद, नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है
उत्तर : उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
उत्तर : कवक
UPPCS (Mains)
, 2008
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
उत्तर : मलेरिया
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए कौन परजीवी उत्तरदायी है?
उत्तर : प्लाजमोडियम (P. Vivax)
UPPCS (Mains)
, 2008
हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर : विषाणु के द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2008
बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है
उत्तर : चुंबकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन
UPPCS (Mains)
, 2008
प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है
उत्तर : प्रोटीन तथा लिपिड से
UPPCS (Mains)
, 2008
इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है?
उत्तर : कैडमियम
UPPCS (Mains)
, 2008
नटवरी क्या है?
उत्तर : लोकनृत्य, पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
धीवर लोकनृत्य संबंधित है
उत्तर : कहार,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
टेराकोटा का संबंध है
उत्तर : गोरखपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2008