- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
दिल्ली का कौन-सा सुल्तान अशोक स्तंभ को दिल्ली लाया था?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?
उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Mains)
, 2009
टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में किस स्थान पर हराया था?
उत्तर : पोलीलुर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-हिन्द किसकी रचना है?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-दिल्ली किसकी रचना है?
उत्तर : खुसरों,
UPPCS (Mains)
, 2009
रेहला किसकी रचना है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Mains)
, 2009
मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?
उत्तर : हेमचंद्र सूरी,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2009
युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)
, 2009
बादशाहों में से किसकों एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
उत्तर : चार्टर अधिनियम 1813,
UPPCS (Mains)
, 2009
संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
उत्तर : औरंगजेब,,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?
उत्तर : उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था ,
UPPCS (Mains)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीखे शेरशाही के लेखक कौन था?
उत्तर : अब्बास खां शरवानी,
UPPCS (Mains)
, 2009
युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर : जतींद्रनाथ मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
पूर्ण स्वराज संकल्प को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में किसने प्रस्तुत किया था?
उत्तर : जे.एल. नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसने कहां? फ्ब्रिटिश सरकार भारत के विभाजन के लिए उत्तरदायी नहीं है
उत्तर : लॉर्ड एटली को,
UPPCS (Mains)
, 2009
यह कथन, ''हम भारत को या तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे।'' किससे जुड़ा है?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘माउंटबेटन एंड दी पार्टीशन ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर : लॉरी कॉलिन्स एंड डोमिनिक लेपियर,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रसिद्ध पुस्तक ‘दि अल्फाबेट’ के लेखक कौन थे?
उत्तर : डेविड डिरिन्जर,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘द प्राउडेस्ट डे’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर : एंथोनी रीड तथा डेविड फिशर,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान सभा का पहला सत्र कब आरम्भ हुआ?
उत्तर : 9 दिसंबर 1946,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘तमाशा’ संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह संबंधित है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2009
लॉर्ड माउंटबेटन की अध्यक्षता में बनी विभाजन परिषद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू; सरदार पटेल ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुंदरम् की रचना की थी
उत्तर : शोभा सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2009
जैव विविधता के संदर्भ में भारत में कौन-सा क्षेत्र ‘हॉटस्पॉट’ माना जाता है।
उत्तर : अंडमान निकोबार द्वीपसमूह,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है
उत्तर : अंकलेश्वर,
UPPCS (Mains)
, 2009
क्रायो बैंक ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण के लिए कौन-सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है।
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2009
किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है।
उत्तर : [सूरीनाम CIA की वर्ल्ड फैक्ट बुक, 2017] ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मैनचेस्टर विश्विद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल में भू-अभियंत्रण द्वारा पैसफिक महासागर के ऊपर ‘चमकीले बादल’ उत्पन्न कर ग्लोबल वॉर्मिग के बढ़ने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। इसकी पूर्ति के लिए वातावरण में क्या छिड़का जाता है।
उत्तर : समुद्री जल,
UPPCS (Mains)
, 2009
नगरीय गलियारे संबंधित है
उत्तर : नगरीय क्रिया कलापों को विस्तार देने से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म स्थल कहां है?
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
उत्तर : एटा,
UPPCS (Mains)
, 2009
मिर्जा गालिब की जन्मस्थली कहां है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2009
यदि सूर्य और पृथ्वी की जो दूरी है उसके स्थान पर दोगुनी होती तो सूर्य द्वारा पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल जो पड़ता, वह होता
उत्तर : अब जितना है उसका चौथा भाग
UPPCS (Mains)
, 2009
किसी पिण्ड का भार
उत्तर : ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तरप्रदेश का कौन सा व्यापार कर जोन अधिकतम व्यापार कर संग्रह करता है
उत्तर : लखनऊ
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तरप्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की
उत्तर : वीं पंचवर्षीय योजना में
UPPCS (Mains)
, 2009