- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किए गए हैं?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान का भाग VIII किससे संबंधित है?
उत्तर : संघ राज्य क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2009
नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग की विषय वस्तु है?
उत्तर : भाग IX (क),
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट ने कब समर्थन किया था
उत्तर : 1928,
UPPCS (Mains)
, 2009
नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है
उत्तर : मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में से एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रतिभूति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2),
UPPCS (Mains)
, 2009
उप-प्रधानमंत्री पद का सृजन
उत्तर : संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कौन एकमात्र राज्य है जहां फ्सामान्य (कॉमन) सिविल कोडय् लागू है?
उत्तर : गोवा,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर कितने समय तक रखा जा सकता है?
उत्तर : तीन माह तक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?
उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)
, 2009
मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?
उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2015
सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?
उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?
उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)
, 2009
राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?
उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान का कौन सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(इ) और (ब) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अिधकारों को सीमित करता है?
उत्तर : 25वां संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2009
अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
उत्तर : तंजानिया में,
UPPCS (Mains)
, 2009
संयुक्त राज्य अमेरिका की डैथ वैली अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2009
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?
उत्तर : सैडल पीक,
UPPCS (Mains)
, 2009
इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?
उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)
, 2009
अफ्रीका की सींग में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : सूडान,
UPPCS (Mains)
, 2009
हगरी सहायक नदी है
उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)
, 2009
टाइटेनियम का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2009
विश्व में कहवा के दो अग्रण्य उत्पादक हैं
उत्तर : ब्राजील तथा वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2009
कृषि के अर्न्ताष्ट्रीय समझौते के अनुसार ग्रीन बॉक्स में कौन सी आर्थिक सहायता सम्मिलित की जाती है
उत्तर : कृषि अनुसंधान एवं पादप संरक्षण ,
UPPCS (Mains)
, 2009
वर्ष 2006-07 तथा 2009-10 के दौरान भारत में गेहूँ का उत्पादन
उत्तर : बढ़ा है,
UPPCS (Mains)
, 2009
कपास के रेशे प्राप्त होते हैं
उत्तर : बीज से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
गन्ने में प्रजनन का कार्य किया जा रहा है?
उत्तर : कोयम्बटूर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
कोयला के तीन अग्रगण्य उत्पादक अवरोही क्रम में हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़, ओडिशा तथा झारखण्ड ,
UPPCS (Mains)
, 2009
बेल्लारी (कर्नाटक) में पाया जाता है
उत्तर : लौह अयस्क,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं
उत्तर : उत्तर प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009
देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : इलाहाबाद-हल्दिया ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है
उत्तर : पटना में,
UPPCS (Mains)
, 2009
सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचकांक चुना है।
उत्तर : भूटान ने ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार (1999) के मुख्य विषय कौन-से है?
उत्तर : वित्तीय सुधान, राजाकोषीय सुधार, संरचनात्मक सुधार, श्रम कानून में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में व्यापारिक/व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है
उत्तर : सावधि जमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2009
इन्साइड ट्रेडिंग संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : वृहद मुद्रा आरक्षित मुद्रा ,
UPPCS (Mains)
, 2009