- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
भारत के अंशपूंजी में निवेश हेतु विदेशी पूंजी का अंतप्रवाह सबसे अधिक किस देश से होता है?
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2010
देश का पहला इन्वेस्टमेंट एंव मैनुफैक्चरिग जोन है।
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘प्रोजेक्ट ऐरो’ (Project Arrow) का संबंध किसके आधुनिकीकरण से है।
उत्तर : डाकघर,
UPPCS (Mains)
, 2010
हरियाली कार्यक्रम का संबंध है।
उत्तर : जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से ,
UPPCS (Mains)
, 2010
आर्थिक समीक्षा को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय का ,
UPPCS (Mains)
, 2010
क्रेता का बाजार कहलाता है जहां
उत्तर : मांग से आपूर्ति अधिक हो,,
UPPCS (Mains)
, 2010
त्ठप् का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2010
विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय है।
उत्तर : जेनेवा में,
UPPCS (Mains)
, 2010
सर्वाधिक अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया
उत्तर : फरवरी 2009 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र
उत्तर : शीत मरूस्थल है,
UPPCS (Mains)
, 2010
एशियाई नगर
उत्तर : अत्यधिक नगरीकृत और उच्च आर्थिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन सा उद्देश्य जे. एन. एन. यू. आर. एम. (JNNURM) योजना के साथ संबद्ध नहीं है
उत्तर : शहरी विद्युतीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2010
एंगस्ट्राम
उत्तर : प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई है,
UPPCS (Mains)
, 2010
परमाणुओं का गुच्छा होता है
उत्तर : जो परस्पर पंचभुज या षटभुज से बने बहुफलकीय संरचना से जुड़े होते है।
UPPCS (Mains)
, 2010
मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
उत्तर : सरोजिनी नायडू
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा पदार्थ फोटोग्राफी में तथा एक एंटी क्लोरीन के रूप में भी प्रयुक्त होता है?
उत्तर : सोडियम थायोसल्फेट
UPPCS (Mains)
, 2010
जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार उ.प्र. के किस जिले में सबसे कम महिला साक्षरता है।
उत्तर : श्रावस्ती (37.78%), बलरामपुर (38.43%), बहराइच (39.18%), बदायूं (40.09%), रामपुर (44.44%)
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रसारी विश्व की संकल्पना आधारित है
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव पर
UPPCS (Mains)
, 2010
कार के पीछे के यातायात के दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है
उत्तर : उत्तल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2015
किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रेजनीकरण के लिए किया जाता है?
उत्तर : निकिल का
UPPCS (Mains)
, 2010
सर्चलाइट में प्रयोग किए जाने वाला लेंस है
उत्तर : अवतल दर्पण
UPPCS (Mains)
, 2010
किसके निर्माण में फीनॉल (रेसिन) का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : बेकेलाइट
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख फसल है
उत्तर : गेहूं ,
UPPCS (Mains)
, 2010
नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक नहीं है
उत्तर : ऐमाटोल का
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश में बौद्ध परिपथ के भाग है
उत्तर : सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु (पिपरहवा), श्रावस्ती तथा संकिशा
UPPCS (Mains)
, 2010
‘धुरिया’ लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2010
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है
उत्तर : 45 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2010
फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है
उत्तर : ड्रप (Drupe)
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश राज्य का कौन-सा शहर ‘‘उत्कृष्ट शहर’’ योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है?
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर-प्रदेश के नरसिंह यादव ने आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता
उत्तर : कुश्ती के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत का कौन सा परमाणु संयंत्र IV भूकम्पीय पेटी में अवस्थित है?
उत्तर : नरोरा
UPPCS (Mains)
, 2010
एल्कोहल के निराविषन के लिए कौन-सा मानव अंग उत्तरदायी है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार (डायरिया) से मर जाता है, जिसका कारण है।
उत्तर : रोटावाइरस
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश राज्य के पिछ़डे होने की मुख्य वजहें हैं
उत्तर : अत्यधिक जनसंख्या, विकास में असमानता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
उत्तर : एक से दो दिनों तक
UPPCS (Mains)
, 2010
मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है
उत्तर : हृदय के बराबर
UPPCS (Mains)
, 2010
बिठूर शहर किस नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : गंगा ,
UPPCS (Mains)
, 2010