- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
ट्रांसफार्मर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?
उत्तर : प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चयायी अथवा अपचायी करने के लिए
UPPCS (Mains)
, 2011
पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है
उत्तर : भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं
UPPCS (Mains)
, 2011
अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है
उत्तर : अधपके फल
UPPCS (Mains)
, 2011
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : भारी पानी (D2O)
UPPCS (Mains)
, 2011
एजोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्यांकि इसका सहचारी है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2011
अस्थि एव दंत निर्माण हेतु आवश्यकता होती है
उत्तर : कैल्शियम और फॉस्फोरस की
UPPCS (Mains)
, 2011
गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : अम्बेडकर नगर,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2011
माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर : डी.एन.ए. वाइरस
UPPCS (Mains)
, 2011
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : कानपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘ब्लू टुथ’ तकनीक अनुमति देती है
उत्तर : उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है
उत्तर : इंसुलिन
UPPCS (Mains)
, 2011
नीली क्रांति संबंधित है
उत्तर : मत्स्य एवं एक्वाकल्चर
UPPCS (Mains)
, 2011
एक उन्नत जल-प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : धौलावीरा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
ऋग्वेद में सर्वाधिक संख्या में मंत्र संबंधित हैं
उत्तर : अग्नि से,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रथम बौद्ध समिति का आयोजन हुआ था
उत्तर : अज्ञातशत्रु के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2010
जैन धर्म के संस्थापक हैं
उत्तर : ऋषभ देव,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम सिक्के जारी किए?
उत्तर : चंद्रगुप्त प्रथम ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिय साक्ष्य कहा से प्राप्त हुआ है
उत्तर : एरण से,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है
उत्तर : कपिल द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : - अलाउद्दीन खिलजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
उत्तर : कोचीन में,
UPPCS (Mains)
, 2010
आंग्ल-नेपाल युद्ध जिसके शासनकाल में हुआ था वह है
उत्तर : लॉर्ड हेसि्ंटग्स,
UPPCS (Mains)
, 2010
"इस निर्णय से इंकार करना कठिन है कि तथाकथित 1857 का प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम था न राष्ट्रीय था और न ही स्वतंत्रता संग्राम था" किसने लिखा था?
उत्तर : आर.सी. मजूमदार,
UPPCS (Mains)
, 2010
, 2017
किसे अकबर ने स्वयं मारा था?
उत्तर : अधम खां को ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत मित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : हिंदी,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रजामित्र समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : गुजराती,
UPPCS (Mains)
, 2010
नायक समाचार पत्र किस भाषा में प्रकाशित होता था?
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Mains)
, 2010
दैनिक आज के संपादक कौन है?
उत्तर : शिव प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2010
द नेशनल हेराल्ड के संपादक कौन है?
उत्तर : जवाहरलाल नहेरू,
UPPCS (Mains)
, 2010
द पायनियर के संपादक कौन है?
उत्तर : जॉर्ज एलेन,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिरदा’ समाप्त कर दिया था?
उत्तर : शाहजहाँ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
किस महिला ने भारतीय तिरंगा सबसे पहले फहराया था?
उत्तर : भीकाजी कामा ने, ,
UPPCS (Mains)
, 2010
किसने गांधीजी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ के तौर पर संबोधित किया था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर ने ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कांग्रेस ने साइमन कमीशन (आयोग) का बहिष्कार क्यों किया?
उत्तर : आयोग में सभी सदस्य विदेशी थे,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
भारत के किस प्रांत में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2010
कृषक दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 23 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2010
मै अनीश्वरवादी क्यों हूं’ शीर्षक निबंध किसके द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : भगत सिंह द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010