- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है
उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)
, 2011
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
कावेरी नदी का उद्गम है
उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2011
अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2011
यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2011
माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर : डी.एन.ए. वाइरस
UPPCS (Mains)
, 2011
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : कानपुर ,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘ब्लू टुथ’ तकनीक अनुमति देती है
उत्तर : उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है
उत्तर : इंसुलिन
UPPCS (Mains)
, 2011
नीली क्रांति संबंधित है
उत्तर : मत्स्य एवं एक्वाकल्चर
UPPCS (Mains)
, 2011
कटे स्थानों से रक्त प्रवाह रोकने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : फिटकरी
UPPCS (Mains)
, 2010
बटेश्वर मेले (पशु मेला) का संबंध है
उत्तर : आगरा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2011
चमडे़ के सामान निर्माण में यू.पी. का प्रमुख नगर है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2010
मिट्टी के बर्तन के लिए विख्यात है
उत्तर : खुर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2010
खड़ाऊ का बहुतायत में निर्माण किया जाता है
उत्तर : पीलीभीत,
UPPCS (Mains)
, 2010
जरी के काम के लिए जाना जाता है
उत्तर : बरेली,
UPPCS (Mains)
, 2010
माहीगीर जनजाति का संबंध है
उत्तर : बिजनौर,
UPPCS (Mains)
, 2010
मक्का में सफेद कली किस तत्व की कमी से होती है?
उत्तर : जिंक
UPPCS (Mains)
, 2010
श्वान उपजातियों में कौन भौंकने में असमर्थ है?
उत्तर : डिंगो
UPPCS (Mains)
, 2010
‘रेड रिबन एक्सप्रेस’ चलता फिरता दृश्य साधन है
उत्तर : एड्स हेतु जागरूकता का
UPPCS (Mains)
, 2010
लिटमस-अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है
उत्तर : लाइकेन से
UPPCS (Mains)
, 2010
एक जीव जो ताड़ी के किण्वन में शामिल है, वह है
उत्तर : सैकरोमाइसीज
UPPCS (Mains)
, 2010
एंटी ऑक्सीडेन्ट क्या है?
उत्तर : कैरोटीन
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है?
उत्तर : सनई
UPPCS (Mains)
, 2010
बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है
उत्तर : पोस्ते में
UPPCS (Mains)
, 2010
बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है, क्या कहलाता है?
उत्तर : संकर बीज
UPPCS (Mains)
, 2010
धान के पौधे उगाने की ‘पैडाग’ विधि कहां विकसित हुई थी?
उत्तर : फिलीपीन्स में
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में विकसित प्रथम बौनीधान की किस्म थी
उत्तर : जया
UPPCS (Mains)
, 2010
‘कुटटु’ का आटा प्राप्त होता है
उत्तर : फैगोपाइरम से
UPPCS (Mains)
, 2010
एक उन्नत जल-प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
उत्तर : धौलावीरा से,
UPPCS (Mains)
, 2010
ऋग्वेद में सर्वाधिक संख्या में मंत्र संबंधित हैं
उत्तर : अग्नि से,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रथम बौद्ध समिति का आयोजन हुआ था
उत्तर : अज्ञातशत्रु के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2010
जैन धर्म के संस्थापक हैं
उत्तर : ऋषभ देव,
UPPCS (Mains)
, 2010
किस गुप्त शासक ने सर्वप्रथम सिक्के जारी किए?
उत्तर : चंद्रगुप्त प्रथम ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिय साक्ष्य कहा से प्राप्त हुआ है
उत्तर : एरण से,
UPPCS (Mains)
, 2010