- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
उत्तर : ग्यासुद्दीन तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2013
बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली क्यों ।
उत्तर : वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था। ,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था?
उत्तर : मुर्शीद कुली खान,
UPPCS (Mains)
, 2013
पंजाब के विलय के पश्चात् पंजाब पर शासन करने के लिए कौन ‘तीन की परिषद’ के सदस्य थे?
उत्तर : हेनरी लॉरेंस जॉन लॉरेंस चार्ल्स ग्रेनविल मेंसेल,
UPPCS (Mains)
, 2013
लॉर्ड कार्नवालिस किस आंग्ल मैसूर युद्ध से संबंधित थे?
उत्तर : तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2017
किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसे ‘भारत का सादी’ कहा गया है?
उत्तर : अमीर हसन, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सम्प्रदाय से संबंधित थे?
उत्तर : चिश्तियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख अहमद सरहिन्दी किससे संबंधित थे?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
दारा शिकोह किससे संबंधित थे?
उत्तर : कादिरिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख शहाबुद्दीन किससे संबंधित थे?
उत्तर : सुहरावर्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
गदर पार्टी द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिन्दुस्तान गदर,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरंभ किया था?
उत्तर : शौकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
चित्रकारों में से किसे जहाँगीर ने नादिर-उज-जमां की पदवी दी थी?
उत्तर : अबुल हसन,
UPPCS (Mains)
, 2013
समाज सुधारकों में से कौन संस्कृत भाषा में प्रवीणता के लिए जाना जाता है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती ईश्वर चन्द्र विद्यासागर राजा राममोहन राय,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने ‘हितोपदेश’ का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : ताजुल माली,
UPPCS (Mains)
, 2013
भगत सिंह का स्मारक कहाँ स्थित है?
उत्तर : फिरोजपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
1929 में नागपुर में संपन्न ‘ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने महात्मा गांधी की खिलाफत आंदोलन में भागीदारी की भर्त्सना की थी?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना ,
UPPCS (Mains)
, 2013
साइमन कमीशन का कौन एक सदस्य उदारवादी दल का था?
उत्तर : सर जॉन साइमन,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने सर्वप्रथम भारत के लिए औपनिवेशिक स्वराज्य की मांग की थी?
उत्तर : पं. मोतीलाल नेहरू और गोविंद बल्लभ पंत ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?
उत्तर : लाहौर अधिवेशन 1929,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस प्रांत में सत्याग्रहियों की संख्या महात्मा गांधी से दांडी कूच में सर्वाधिक थी?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसे भारत में साम्यवाद का उच्चतम पुजारी कहा गया है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू को,
UPPCS (Mains)
, 2013
मुस्लिमों के लिए एक पृथक देश का प्रथम बार, एक निश्चित अभिव्यक्ति कहां हुई थी?
उत्तर : 1930 के मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में इकबाल के अध्यक्षीय भाषण में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत छोड़ो आंदोलन के समय भारत का प्रधान सेनापति कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउण्टबेटन ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘बापू: माई मदर’ शीर्षक संस्मरण किसने लिखा था?
उत्तर : मनुबहन,
UPPCS (Mains)
, 2013
पत्रकारों में से कौन महात्मा गांधी का जीवनीकार है?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : गुजराती में,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPUDA/LDA (Pre)
आजाद हिंद फौज दिवस’ किस तिथि को मनाया गया था?
उत्तर : 12 नवंबर 1945 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘जर्नी थ्रू दी किंगडम ऑफ अवध (इन दी इयर 1849-50)’ रिपोर्ट किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : डब्ल्यू. एच. स्लीमैन,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस अधिनियम में से प्रथम बार गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन संघ राज्य क्षेत्र नहीं है?
उत्तर : दमन और दीव ,
UPPCS (Mains)
, 2013
संघ के संबंध में विस्तृत विवेचना की गई है
उत्तर : भाग V में,
UPPCS (Mains)
, 2013
आपातकालीन उपबंधों के लिए संविधान में निर्धारित स्थान है
उत्तर : भाग XVII ,
UPPCS (Mains)
, 2013
निर्वाचन और कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध क्रमशः संबंधित है
उत्तर : भाग XV (निर्वाचन), भाग XVI (विशेष उपबंध),
UPPCS (Mains)
, 2013