- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
तिब्बत के पठार के ऊपर वर्ष 2005 में ‘ओजोन आभामंडल’ (ओजोन हैलो) का पता लगाया था।
उत्तर : जी.डब्ल्यू. केंट मूर,
UPPCS (Mains)
, 2013
वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया।
उत्तर : ब्रिटिश टीम ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय (2011) तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान है
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2013
बीसवीं सदी के अंतिम दो दशकों (1981-2001) में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि (प्रतिशत परिवर्तन) अंकित की गई थी
उत्तर : नागालैण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2013
वर्ष 2001 से 2011 के मध्य उत्तर-प्रदेश में लिगानुपात में वृद्धि हुई है
उत्तर : 1 महिलाओं की वृद्धि/1000 पुरुषों पर (912) ,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम लिगानुपात वाला राज्य है
उत्तर : हरियाणा (879),
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या एकल आबादी का कितने प्रतिशत है?
उत्तर : 29%,
UPPCS (Mains)
, 2013
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है
उत्तर : पराश्रव्य तरंगों का
UPPCS (Mains)
, 2013
एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग
उत्तर : घटेगी
UPPCS (Mains)
, 2013
भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि
उत्तर : एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी- प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है,
UPPCS (Mains)
, 2013
अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा करता है
उत्तर : केन्द्राभिमुखी बल के कारण
UPPCS (Mains)
, 2013
हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है
उत्तर : 200 मिग्रा. के
UPPCS (Mains)
, 2013
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में औद्योगिक विकास निगम का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आँख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के किन घटकों के कारण होता है?
उत्तर : अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर प्रदेश के प्रमुख नगरों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
उत्तर : वाराणसी (1535) किमी., बागपत (1321) किमी., गौतम बुद्ध नगर (1282) किमी.,संत रविदास नगर (1015) किमी.
UPPCS (Mains)
, 2013
ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि
उत्तर : इसकी तरंग दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है
UPPCS (Mains)
, 2013
2011 की जनगणनानुसार उत्तर-प्रदेश में पुरुष साक्षरता दर है।
उत्तर : 79.24%,
UPPCS (Mains)
, 2013
सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन
UPPCS (Mains)
, 2013
2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. में महिला आबादी कुल आबादी का लगभग है
उत्तर : 48%,
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
उत्तर : काल्पनिक और बड़ा
UPPCS (Mains)
, 2013
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
उत्तर : अनन्त
UPPCS (Mains)
, 2013
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश की फसल गहनता है
उत्तर : 160%,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत गेहूं उत्पादन में उ.प्र. का योगदान लगभग है
उत्तर : 33%,
UPPCS (Mains)
, 2013
लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव है
उत्तर : इथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन
UPPCS (Mains)
, 2013
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर : माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालयों की संख्या है
उत्तर : 5 (पांच),
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में बुक्सा (Buksa) जनजाति पाई जाती है?
उत्तर : बिजनौर और आगरा में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है
उत्तर : मंद रोशनी वाले बल्ब में
UPPCS (Mains)
, 2013
उ.प्र. में रेनूकूट में हिंडाल्को की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता
उत्तर : शक्ति के स्रोत से ,
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा घोषित किया गया
उत्तर : 1989 में
UPPCS (Mains)
, 2013
शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है?
उत्तर : यूरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
उत्तर : कैल्शियम फॅास्फेट
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय बागवानी अनुसंधान (IIHR) स्थित है
उत्तर : बंगलुरू,
UPPCS (Mains)
, 2013
अंगुलियों के निशानों की बहुरंगीय सतह पर उभारने हेतु प्रयुक्त होता है
उत्तर : फ्लोरोसेंट पाउडर
UPPCS (Mains)
, 2013
राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संसाधन ब्यूरों स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में
UPPCS (Mains)
, 2013