- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
उत्तर : गोंड (वर्तमान में),
UPPCS (Mains)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना हुई वर्ष
उत्तर : वर्ष 1976 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता
उत्तर : कैल्शियम
UPPCS (Mains)
, 2014
ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?
उत्तर : ये सभी भारतीय शोध रिएक्टर हैं
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है?
उत्तर : तारापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
BMD परीक्षण किया जाता है
उत्तर : अस्थिरंध्रता हेतु
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष, 1571 में मुगल सम्राट द्वारा फतेहपुर सिकरी को राजधानी के रूप में स्थापित किया गया
उत्तर : अकबर
UPPCS (Mains)
, 2014
जौनपुर सिटी (सिराज-ए-हिंद) की स्थापना की गयी
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक (वर्ष, 1359 में)
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1504 में किसने आगरा शहर की नींव रखी?
उत्तर : सिकंदर लोधी
UPPCS (Mains)
, 2014
जामा मस्जिद (विशाल मस्जिद) का निर्माण इल्तुतमिश द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले में कराया गया था?
उत्तर : बदायूं,
UPPCS (Mains)
, 2014
मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Mains)
, 2014
महावीर वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओखला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है किससे बचाने हेतु?
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डेन आवर’ का संबंध है
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
आगरा और वाराणसी में हवाई अड्डा बनाया गया है
उत्तर : खेरिया, बाबतपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कैलाश मेला लगता है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2014
मेरठ का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : नवचंडी मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
कालिंजर मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जाता है
उत्तर : बांदा
UPPCS (Mains)
, 2014
एटा का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सोरो मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
पं. रविशंकर को प्राप्त सर्वोच्च पुरस्कार है
उत्तर : भारत रत्न (1999),
UPPCS (Mains)
, 2014
वीर अब्दुल हमीर को कौन सा पुरस्कार मिला था
उत्तर : परमवीर चक्र,
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
पं. किशन महाराज को दिया गया पुरस्कार है
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओरल सबम्युकस फाइव्रोसिस बीमारी का कारण है
उत्तर : तंबाकू युक्त गुटखा
UPPCS (Mains)
, 2014
सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है क्योंकि ये बड़े स्रोत है
उत्तर : केवल पौटेशियम के
UPPCS (Mains)
, 2014
Cu-T का सर्वमान्य दुष्प्रभाव है
उत्तर : रक्तस्राव
UPPCS (Mains)
, 2014
कोरोनरी-धमनी बाई-पास सर्जरी में रक्तवाहिका ग्राफ्रट हेतु प्रयोग में लाई जाती है, वह होती है
उत्तर : पांव से ली गई शिरा, अग्र हस्त से ली गई धमनी तथा सीने/छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी
UPPCS (Mains)
, 2014
इबोला (EBOLA) है एक
उत्तर : प्राणघातक विषाणु
UPPCS (Mains)
, 2014
ई. एम. जी. जांच की जाती है
उत्तर : मांसपेशी
UPPCS (Mains)
, 2014
'SANRAKSHA' संस्था है
उत्तर : एड्स शोध एंव नियंत्रण परियोजना (बेंगलुरू)
UPPCS (Mains)
, 2014
कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?
उत्तर : सेल्यूलोस
UPPCS (Mains)
, 2014
युद्ध-भूमि में बड़ी संख्या में सैनिकों के मारे जाने अथवा आहत हो जाने के बाद किस भारतीय गण अथवा राज्य की स्त्रियों ने सिकंदर के विरुद्ध धारण किया था?
उत्तर : मस्सग,
UPPCS (Mains)
, 2013
ईंट निर्मित मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भीतर गांव,
UPPCS (Mains)
, 2013
दशावतार मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : देवगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2013
शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भूमरा,
UPPCS (Mains)
, 2013
विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : एरण,
UPPCS (Mains)
, 2013
संस्कृत के कवि और नाटककार कालिदास का उल्लेख हुआ है
उत्तर : पुलकेशिन II के ऐहोल अभिलेख में,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन अपने पिता के अभियानों के क्रम में सैनिक छावनी में पैदा हुआ था?
उत्तर : अमाेघवर्ष राष्ट्रकूट ,
UPPCS (Mains)
, 2013