- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिए
उत्तर : कबीर, गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2014
कार्बन की मात्र अधिकतम होती है
उत्तर : ढलवां लौह में
UPPCS (Mains)
, 2014
साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है
UPPCS (Mains)
, 2014
विध्यांचल मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : मिर्जापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
देवाशरीफ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Mains)
, 2014
प्राचीन शहर हस्तिनापुर यूपी में कहां था?
उत्तर : मेरठ
UPPCS (Mains)
, 2014
शृंगवेरपुर का प्रसिद्ध मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : कौशाम्बी
UPPCS (Mains)
, 2014
सारनाथ कहां स्थित है
उत्तर : वाराणसी (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2014
गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसे है
उत्तर : ऑक्सीजन तथा हीलियम
UPPCS (Mains)
, 2014
गीडा है
उत्तर : गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण,
UPPCS (Mains)
, 2014
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश के जिलों में से किस जिले में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र है
उत्तर : धान का खेत
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है
उत्तर : चना का,
UPPCS (Mains)
, 2014
केन्द्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : खुर्जा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
राज्य विश्वविद्यालय है -डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां, स्थित है?
उत्तर : लखनऊ (राज्य विश्वविद्यालय),
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
उत्तर : गोंड (वर्तमान में),
UPPCS (Mains)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना हुई वर्ष
उत्तर : वर्ष 1976 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरम्भ किया गया है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
नाभिकीय ईंधन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता
उत्तर : कैल्शियम
UPPCS (Mains)
, 2014
ध्रुव, पूर्णिमा तथा साइरस में क्या संबंध है?
उत्तर : ये सभी भारतीय शोध रिएक्टर हैं
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नाभिकीय शक्ति-संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता अधिकतम है?
उत्तर : तारापुर
UPPCS (Mains)
, 2014
BMD परीक्षण किया जाता है
उत्तर : अस्थिरंध्रता हेतु
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष, 1571 में मुगल सम्राट द्वारा फतेहपुर सिकरी को राजधानी के रूप में स्थापित किया गया
उत्तर : अकबर
UPPCS (Mains)
, 2014
जौनपुर सिटी (सिराज-ए-हिंद) की स्थापना की गयी
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक (वर्ष, 1359 में)
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1504 में किसने आगरा शहर की नींव रखी?
उत्तर : सिकंदर लोधी
UPPCS (Mains)
, 2014
जामा मस्जिद (विशाल मस्जिद) का निर्माण इल्तुतमिश द्वारा उत्तर प्रदेश के किस जिले में कराया गया था?
उत्तर : बदायूं,
UPPCS (Mains)
, 2014
मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता से पाया जाने वाला तत्व है
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Mains)
, 2014
महावीर वन्य जीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओखला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है किससे बचाने हेतु?
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
चिकित्सकीय भाषा में ‘गोल्डेन आवर’ का संबंध है
उत्तर : हृदयाघात से
UPPCS (Mains)
, 2014
आगरा और वाराणसी में हवाई अड्डा बनाया गया है
उत्तर : खेरिया, बाबतपुर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कैलाश मेला लगता है
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था।
उत्तर : वाल्टर जी. रोसेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है
उत्तर : साइकलोन डिवाइडर,
UPPCS (Mains)
, 2013
वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है
उत्तर : यूट्रोफिकेशन,
UPPCS (Mains)
, 2013
पेड़-पौधों एवं जंतुओं की सर्वाधिक विविधता विशेषता है।
उत्तर : ऊष्ण कटिबंधीय आर्द्र वन की,
UPPCS (Mains)
, 2013
वन ह्यस का मुख्य कारण है।
उत्तर : औद्योगिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2013
एगमार्क एक्ट भारत में लागू किया गया
उत्तर : 1937 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
अगस्त्यमलाई कहां स्थित है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2013