- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल किस पर है?
उत्तर : मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?
उत्तर : मई 2013 तक 98 1 जुलाई 2017 तक 101 संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, कि शुरुआत किसने की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है
उत्तर : कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है_ राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है_ राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यव्फ़ प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Mains)
, 2014
टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
उत्तर : अप्लेशियन,
UPPCS (Mains)
, 2014
शैतान का गोल्फ कोर्स (डेविल्स गोल्फ कोर्स) नाम से प्रसिद्ध मृत्यु की घाटी (डेथ वैली) स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2014
जोजीला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2014
झीलों की वाटिका कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड को ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2014
ध्रुवीय क्षेत्रें में प्रयोग किए जाने वाले स्लेज हैं
उत्तर : कुत्तों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी ,
UPPCS (Mains)
, 2014
हिन्द महासागर की धारा नहीं है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस नगर को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है?
उत्तर : ओसाका,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के कौन से जलप्रपात गोवा में स्थित है?
उत्तर : दूधसागर प्रपात,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?
उत्तर : चपनाला झील,
UPPCS (Mains)
, 2014
नाभिकीय शक्ति क्षमता की दृष्टि से देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत की मिट्टयों में से कपास की खेती के लिए कौन-सी सर्वाधिक उपर्युक्त है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘ट्रिटिकेल’ किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है?
उत्तर : गेहूं एवं राई,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
मूंगफली के क्षेत्रंतर्गत कम परंतु, प्रति हेक्टेयर बहुत अधिक उत्पादन वाला भारत का राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक देश दलहनी फसलों का मुख्य उत्पादक तथा उपभोक्ता है?
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2014
मालवीय चमत्कार एक प्रजाति है
उत्तर : अरहर की ,
UPPCS (Mains)
, 2014
कोयले के संचित भंडार की दृष्टि से भारत के राज्यों का सही अवरोही क्रम क्या है?
उत्तर : झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय बागवानी परिषद (बोर्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : वर्ष 1984 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
उत्तर : बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुम्बई के तट से 60 किमी दूर स्थित है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
पंचेट हिल बांध स्थित है
उत्तर : दामोदर नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में हीरे की खानें कहां हैं?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
पारंपरिक खेती के आधुनिक वैज्ञानिक खेती में रूपांतर में हरित क्रांति की तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : इसमें सामाजिक एवं पर्यावरणीय लागत सम्मिलित नहीं होती,
UPPCS (Mains)
, 2014
देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है
उत्तर : जी.बी.पी.ए.यू. पंतनगर,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है
उत्तर : 80%,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबंधक संस्थान अवस्थित है
उत्तर : हैदराबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) योजना लागू की गई
उत्तर : वर्ष 1998-99 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है।
उत्तर : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय NSSO ,
UPPCS (Mains)
, 2014
बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘बी.एस.ई. ग्रीनेक्स’ में सम्मिलित कंपनियों की संख्या है
उत्तर : 25,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निजी क्षेत्र के बैंकों में सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा स्थापित की
उत्तर : एक्सिस बैंक ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘लघु कृषक-विकास योजना’ आरंभ की गई
उत्तर : वर्ष 1971 से,
UPPCS (Mains)
, 2014
पूर्व भुगतानित भुगतान उपकर है
उत्तर : दिल्ली मेट्रो का रेल कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक बटुआ, एअरटेल मुद्रा, जबकि राष्ट्रीयकृत बैंक का साख पत्र पूर्व भुगतानित भुगतान उपकरण नहीं है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : कोलकाता, 24 अप्रैल, 1865,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना की गई है
उत्तर : लखनऊ, 2 अप्रैल, 1990 ,
UPPCS (Mains)
, 2014