- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
महिला सशक्तिकरण के माध्यम से निर्धनता उन्मूलन के लिए महिला स्वयं-सहायता समूहों को एक निम्न ब्याज दर पर ऋण देने का प्रस्ताव स्वीकार किया है। वह ब्याज दर है
उत्तर : 7.00%,
UPPCS (Mains)
, 2014
औद्योगिक संबंध का सहभागीदार नहीं है
उत्तर : उपभोक्ता एवं उनके संगठन,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे
उत्तर : अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं ,
UPPCS (Mains)
, 2014
बारहवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 2012-17) में किस मद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई है
उत्तर : सामाजिक सेवाओं के मद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
आत्म-निर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना, ,
UPPCS (Mains)
, 2014
पिछडे़ देशों के लिए ‘‘रोलिंग प्लान’’ का सुझाव दिया गया
उत्तर : Asian Drama: An Inquiry into poverty of Nations जी. मिर्डल द्वारा 1968 में प्रकाशित की गई,,
UPPCS (Mains)
, 2014
शराब पर उत्पादन शुल्क लगाया जाता है
उत्तर : राज्यों सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
विमल जालान प्रथम अध्यक्ष होगें।
उत्तर : व्यय प्रबंधन आयोग के,
UPPCS (Mains)
, 2014
रेल बजट वर्ष, 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है, उसे कहा जाएगा
उत्तर : अनुभूति एक्सप्रेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
तेल एंव प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था।
उत्तर : वर्ष, 1956,
UPPCS (Mains)
, 2014
पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है।
उत्तर : यह एक बंद तंत्र होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मेरठ का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : नवचंडी मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
कालिंजर मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जाता है
उत्तर : बांदा
UPPCS (Mains)
, 2014
एटा का प्रसिद्ध मेला है
उत्तर : सोरो मेला,
UPPCS (Mains)
, 2014
पं. रविशंकर को प्राप्त सर्वोच्च पुरस्कार है
उत्तर : भारत रत्न (1999),
UPPCS (Mains)
, 2014
वीर अब्दुल हमीर को कौन सा पुरस्कार मिला था
उत्तर : परमवीर चक्र,
UPPCS (Mains)
, 2014
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी को किस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
पं. किशन महाराज को दिया गया पुरस्कार है
उत्तर : पद्म भूषण,
UPPCS (Mains)
, 2014
ओरल सबम्युकस फाइव्रोसिस बीमारी का कारण है
उत्तर : तंबाकू युक्त गुटखा
UPPCS (Mains)
, 2014
सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है क्योंकि ये बड़े स्रोत है
उत्तर : केवल पौटेशियम के
UPPCS (Mains)
, 2014
Cu-T का सर्वमान्य दुष्प्रभाव है
उत्तर : रक्तस्राव
UPPCS (Mains)
, 2014
कोरोनरी-धमनी बाई-पास सर्जरी में रक्तवाहिका ग्राफ्रट हेतु प्रयोग में लाई जाती है, वह होती है
उत्तर : पांव से ली गई शिरा, अग्र हस्त से ली गई धमनी तथा सीने/छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी
UPPCS (Mains)
, 2014
इबोला (EBOLA) है एक
उत्तर : प्राणघातक विषाणु
UPPCS (Mains)
, 2014
ई. एम. जी. जांच की जाती है
उत्तर : मांसपेशी
UPPCS (Mains)
, 2014
'SANRAKSHA' संस्था है
उत्तर : एड्स शोध एंव नियंत्रण परियोजना (बेंगलुरू)
UPPCS (Mains)
, 2014
कार्बनिक पदार्थों में से कौन-सा प्रकृति में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाता है?
उत्तर : सेल्यूलोस
UPPCS (Mains)
, 2014
दधेरी एक परवर्ती हड़प्पीय पुरास्थल है
उत्तर : पंजाब का,
UPPCS (Mains)
, 2014
वैदिक साहित्य का सही क्रम क्या है
उत्तर : वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद,
UPPCS (Mains)
, 2014
ऋग्वैदिक धर्म था
उत्तर : बहुदेववादी,
UPPCS (Mains)
, 2014
बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : उनका गृहत्याग,
UPPCS (Mains)
, 2014
सर एडविन एर्नाल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ दी एशिया’ आधारित है
उत्तर : ललितविस्तार पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
उत्तर : जैन धर्म,
UPPCS (Mains)
, 2014
नागार्जुनकोंड कहां स्थित है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
शिशुपाल गढ़ कहां स्थित है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2014
अरिकामेडु कहां स्थित है?
उत्तर : पुडुचेरी,
UPPCS (Mains)
, 2014
महाबलिपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण करवाया गया था
उत्तर : पल्लवों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
चोल शासक का नाम बताइये जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की।
उत्तर : राजराज प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2014
संगम साहित्य में ‘तोलकाप्पियम’ एक ग्रंथ है
उत्तर : तमिल वास्तुशास्त्र का,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस चीनी यात्री ने चालुक्यों के शासनकाल में चीन एवं भारत के संबंधों का विवरण दिया है?
उत्तर : मात्वालिन,
UPPCS (Mains)
, 2014
दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किए तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Mains)
, 2014