- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?
उत्तर : निजामुद्दीन औलिया,
UPPCS (Mains)
, 2014
जस्टिस के संपादक कौन थे?
उत्तर : टी.एम.नायर,
UPPCS (Mains)
, 2014
जहाँगीर कालीन किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?
उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Mains)
, 2014
राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?
उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
UPPCS (Mains)
, 2014
‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
लैंड होल्डर्स सोसायटी (जमींदार एसोसिएशन) की स्थापना किसने की?
उत्तर : द्वारकानाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन सोसायटी की स्थापना किसने की?
उत्तर : आनन्द मोहन बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014
बंदा बहादुर का मूल नाम था
उत्तर : लच्छन देव ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सिक्ख साम्राज्य का अंतिम शासक था
उत्तर : दिलीप सिंह ,
UPPCS (Mains)
, 2014
अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1919 के प्रस्ताव के अनुसार महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लाने हेतु किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया?
उत्तर : एन.सी.केलकर आई.बी.सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
महात्मा गांधी के साथ मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की अर्थी उठाई थी?
उत्तर : शौकत अली ,
UPPCS (Mains)
, 2014
वर्ष 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना कहां की?
उत्तर : लंदन में ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वी.डी. सावरकर ने ‘गुप्त अभिनव भारत’ को कब बनाया?
उत्तर : 1904 में ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (J) Pre.
, 2016
गदर पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : लाला हरदयाल (1913) सेनफ्रांसिसको (अमेरिका),
UPPCS (Mains)
, 2014
स्वराज पार्टी का गठन किसने किया?
उत्तर : चितरंजन दास (अध्यक्ष) मोतीलाल नेहरू (सचिव) 9 जनवरी 1923,
UPPCS (Mains)
, 2014
इंडियन रिपब्लिकन पार्टी (Revolt group) का गठन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर : सूर्य सेन,
UPPCS (Mains)
, 2014
हिदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : सचींद्रनाथ सान्याल,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने कहा था "आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएं हैं"?
उत्तर : भगत सिंह ने,
UPPCS (Mains)
, 2014
एनी बेसेंट मुख्यतः किससे संबद्ध रही है?
उत्तर : गृहशासन आंदोलन से,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस एक ने खिलाफत आंदेालन के दौरान हाजी-उल-मुल्क की पदवी त्याग दी थी?
उत्तर : हकीम अजमल खां,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक स्वराज पार्टी से संबंधित नहीं थे?
उत्तर : राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ‘खुले कान पर मुंह बंद कर’ व्यतीत करें?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर : ऑल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग ,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने यह लिखा था "भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगी"?
उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन एक जवाहरलाल नेहरू के जीवनीकार हैं?
उत्तर : फ्रैंक मोरेस,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय वास्तुकला में ‘सुखी’ का प्रारंभ हुआ
उत्तर : कुषाणों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?
उत्तर : 1922,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
उत्तर : ग्यारह,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?
उत्तर : अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)
, 2014
लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं
उत्तर : व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है?
उत्तर : अनुच्छेद 142,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के राष्ट्रपतियों मे कौन ‘दार्शनिक-राजा’ अथवा ‘दार्शनिक-शासक’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : डॉ. राधाकृष्णन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था
उत्तर : एडविन लुटियंस द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
उत्तर : 500,
UPPCS (Mains)
, 2014
सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा।
उत्तर : राज्य सभा का,
UPPCS (Mains)
, 2014
कोई विधेयक ‘धन विधेयक’है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की उपबंध है?
उत्तर : तीन,
UPPCS (Mains)
, 2014
संघ लोक सेवा आयोग एक
उत्तर : संवैधानिक संगठन है ,
UPPCS (Mains)
, 2014