- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
मिशियन, “यूरान, सुपीरियर और ईटी झील में से कौन सी झील पूर्णतः यूएसए में स्थित है?
उत्तर : मिशिगन झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
एक हजार झीलों का देश कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड,
UPPCS (Mains)
, 2015
सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं
उत्तर : चार राज्यों की सीमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों के समूहों में से कौन एक तेलंगाना राज्य की सीमा बनाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी अनुसूचित जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
उत्तर : थारू ,
UPPCS (Mains)
, 2015
न्यूजीलैंड उत्तरी द्वीप, न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप, न्यूफाउण्डलैंड एवं जावा में क्षेत्रफल के आधार पर बृहत्तम है
उत्तर : न्यूजीलैंड दक्षिणी द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2015
हिमानी झील इटास्का किस नदी का स्रोत है?
उत्तर : मिसीसीपी,
UPPCS (Mains)
, 2015
महाद्वीपों का क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम है
उत्तर : एशिया-अफ्रीका-उत्तरी अेमेरिका,-दक्षिणी अमेरिका- अंटार्कटिका, यूरोप एवं आस्ट्रेलिया ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2017
किस महाद्वीप में देशों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : अफ्रीका (54),
UPPCS (Mains)
, 2015
जापान सागर, भूमध्य सागर, बेरिंग सागर एवं दक्षिण चीन सागर से सबसे गहरा सागर है
उत्तर : दक्षिण चीन सागर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सर्वाधिक गहरी महासागरीय गर्त है
उत्तर : मैरियानाना या चैलेन्जर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
हिडन वर्ग रेखा स्थित हैं
उत्तर : बेल्जियम व जर्मनी के बीच,
UPPCS (Mains)
, 2015
चीन, भारत, जापान एवं जर्मनी में से किसमें धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)
, 2015
यू.एस.ए के किस राज्य में कॉफी का उत्पादन होता है
उत्तर : हवाई में,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है
उत्तर : क्यूबा को,
UPPCS (Mains)
, 2015
अंचार झील स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
उत्तर : रूपकुण्ड झील,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व में सूती वस्त्रें का अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2015
‘माही, सुगन्धा’ किस फसल की प्रजाति है? -
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2015
गेहूं की कौन-सी प्रजाति प्रेरित उत्परिवर्तन द्वारा विकसित की गई है?
उत्तर : सोनोरा-64,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज 3077 एक प्रजाति है
उत्तर : गेहूं की ,
UPPCS (Mains)
, 2015
बासमती चावल पकने के बाद लम्बे हो जाते हैं
उत्तर : लाइसिन एमाइलेज के कारण ,
UPPCS (Mains)
, 2015
धान की उत्पत्ति हुई
उत्तर : दक्षिण-पूर्व एशिया में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?
उत्तर : 1922,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?
उत्तर : ग्यारह,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?
उत्तर : अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)
, 2014
लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं
उत्तर : व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन ,
UPPCS (Mains)
, 2014
यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है?
उत्तर : अनुच्छेद 142,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के राष्ट्रपतियों मे कौन ‘दार्शनिक-राजा’ अथवा ‘दार्शनिक-शासक’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : डॉ. राधाकृष्णन,
UPPCS (Mains)
, 2014
राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था
उत्तर : एडविन लुटियंस द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
उत्तर : 500,
UPPCS (Mains)
, 2014
सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा।
उत्तर : राज्य सभा का,
UPPCS (Mains)
, 2014
कोई विधेयक ‘धन विधेयक’है या नहीं इसका निर्णय कौन करता है?
उत्तर : लोक सभा अध्यक्ष ,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की उपबंध है?
उत्तर : तीन,
UPPCS (Mains)
, 2014
संघ लोक सेवा आयोग एक
उत्तर : संवैधानिक संगठन है ,
UPPCS (Mains)
, 2014
मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल किस पर है?
उत्तर : मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर ,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?
उत्तर : मई 2013 तक 98 1 जुलाई 2017 तक 101 संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारतीय विदेश नीति, जो तटस्थता पर आधारित थी, कि शुरुआत किसने की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ने ,
UPPCS (Mains)
, 2014
अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है
उत्तर : कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है_ राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है_ राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2014