- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
उत्तर-प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है
उत्तर : मथुरा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय वनस्पति शोध संस्थान कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ में
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश गन्ना शोध परिषद अवस्थित है
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2015
विज्ञान नगरी कहां अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. में ‘नॉलेज पार्क’ की स्थापना की जा रही है
उत्तर : ग्रेटर नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दादरी, चुनार, चुर्क तथा डाला सभी कारखाने हैं, जो उत्पादित करते हैं
उत्तर : सीमेंट,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेपर टेक्नोलॉजी संस्थान (सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट) अवस्थित है।
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में कितने विश्वविद्यालयों के नाम डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर रखे गये हैं?
उत्तर : दो,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के ‘किसान बही योजना’ का प्रारंभ किया गया वर्ष
उत्तर : 1992,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में उर्दू अकादमी की स्थापना की गयी थी
उत्तर : वर्ष 1972 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
C.F.L. का पूर्ण रूप है
उत्तर : कॉम्पैक्ट फ्रलोरिसैंट लैंप
UPPCS (Mains)
, 2015
पत्रिका ‘कल्याण’ का प्रकाशन होता है
उत्तर : गोरखपुर से,
UPPCS (Mains)
, 2015
आर्यभट्ट नामक नक्षत्रशाला स्थित है
उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त थे
उत्तर : न्यायमूर्ति विशम्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains)
, 2015
हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था
उत्तर : एडबर्ड टेलर द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में भारी जल बनाया जाता है
उत्तर : ट्रांम्बे में
UPPCS (Mains)
, 2015
नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ग्रेफाइट को
UPPCS (Mains)
, 2015
BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर : बोंन मिनरल डेंसिटी
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा यौगिक मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है
उत्तर : ऐमीनो अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा जैव रूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?
उत्तर : ATP-ADP
UPPCS (Mains)
, 2015
इन्सुलिन होता है
उत्तर : प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2015
समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
उत्तर : आयोडीन का
UPPCS (Mains)
, 2015
दधेरी एक परवर्ती हड़प्पीय पुरास्थल है
उत्तर : पंजाब का,
UPPCS (Mains)
, 2014
वैदिक साहित्य का सही क्रम क्या है
उत्तर : वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद,
UPPCS (Mains)
, 2014
ऋग्वैदिक धर्म था
उत्तर : बहुदेववादी,
UPPCS (Mains)
, 2014
बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : उनका गृहत्याग,
UPPCS (Mains)
, 2014
सर एडविन एर्नाल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ दी एशिया’ आधारित है
उत्तर : ललितविस्तार पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
उत्तर : जैन धर्म,
UPPCS (Mains)
, 2014
नागार्जुनकोंड कहां स्थित है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2014
शिशुपाल गढ़ कहां स्थित है?
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2014
अरिकामेडु कहां स्थित है?
उत्तर : पुडुचेरी,
UPPCS (Mains)
, 2014
महाबलिपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण करवाया गया था
उत्तर : पल्लवों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
चोल शासक का नाम बताइये जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की।
उत्तर : राजराज प्रथम,
UPPCS (Mains)
, 2014
संगम साहित्य में ‘तोलकाप्पियम’ एक ग्रंथ है
उत्तर : तमिल वास्तुशास्त्र का,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस चीनी यात्री ने चालुक्यों के शासनकाल में चीन एवं भारत के संबंधों का विवरण दिया है?
उत्तर : मात्वालिन,
UPPCS (Mains)
, 2014
दिल्ली का वह प्रथम सुल्तान कौन था जिसने नियमित सिक्के जारी किए तथा दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Mains)
, 2014
तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था?
उत्तर : विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त,,
UPPCS (Mains)
, 2014
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?
उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2014