- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई?
उत्तर : पिट्स इंडिया अधिनियम 1784 ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है
उत्तर : अध्यक्षात्मक सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान का अभिभावकत्व निहित है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?
उत्तर : अध्यक्षात्मक सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के संविधान की चौथी अनुसूची विवेचित करती है
उत्तर : राज्य सभा में स्थानों के आवंटन को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत के संविधान के अंतर्गत किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुच्छेद 76 में प्रावधान है
उत्तर : भारत के महान्यायवादी के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान सभा द्वारा संविधान को अंगीकृत किया गया था
उत्तर : 26 नवम्बर, 1949 को,
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान की आत्मा कहलाता है
उत्तर : संवैधानिक उपचारों के प्रति अधिकार (अनुच्छेद 32) ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सम्पत्ति के अधिकार को समाप्त कर दिया गया
उत्तर : 44वां संशोधन द्वारा 1978 में,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 331 द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत का संघीय न्यायालय किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
उत्तर : 1937,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
बिना संसद सदस्य हुए कोई व्यक्ति मंत्रिपरिषद का सदस्य रह सकता है
उत्तर : 6 महीने तक,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा राज्य अनुच्छेद 170 के उस प्रावधान का अपवाद है जिसमें कहा गया है कि एक राज्य के विधान सभा के गठन में साठ से कम सदस्य नहीं होंगे?
उत्तर : सिक्किम,
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
संसद में शून्य काल का समय है
उत्तर : दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान का अभिभावकत्व किसमें निहित है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में, ,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
उत्तर : न्यायमूर्ति विश्म्भर दयाल,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसके अनुसार जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीतिक दृष्टिकोण से कभी सही नहीं हो सकता
उत्तर : महात्मा गाँधी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने कहा कि- मुझे इस आरोप में कोई क्षमा नहीं मांगनी है कि संविधान के प्रारूप में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 के एक बड़े भाग को पुनःस्थापित कर दिया गया
उत्तर : बी-आर- अम्बेडकर,
UPPCS (Mains)
, 2015
गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते है किसने कहा था?
उत्तर : एम-के-गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति किस स्तर पर गठित होती है?
उत्तर : ब्लाक स्तर पर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2015
पंचायती राज प्रणाली में पंचायत समिति गठित होती है
उत्तर : जिला स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?
उत्तर : यह एक विधिक अधिकार है,
UPPCS (Mains)
, 2015
केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है
उत्तर : भारत का न्यूनतम ऊंचाई वाला क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2015
किलोमंजारो कहां स्थित है?
उत्तर : तंजानिया,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाडि़यों से संलग्न नहीं है?
उत्तर : त्रिपुरा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्रिटिश कोलम्बिया को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
सेला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2015
दस्त-ए-लुट अवस्थित है
उत्तर : ईरान में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
एल-निनो बनता है
उत्तर : प्रशान्त महासागर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
वायुमंडल की चार परते हैं, ऊंचाई के अनुसार उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : आयमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल, क्षोभमंडल, समतापमंडल, क्षोभमंडल ,
UPPCS (Mains)
, 2015