- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया गया
उत्तर : 7 वीं पंचवर्षीय योजना में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।
उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं
उत्तर : प्रभावी राजस्व घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में पहली बार मूल्य संवर्धित कर (VAT) लागू हुआ था
उत्तर : 1 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष, 1969 में गठित दत्त समिति का संबंध है
उत्तर : औद्योगिक लाइसेंस से,
UPPCS (Mains)
, 2015
राजमन्नार समिति का गठन कब और किसके लिए किया गया था?
उत्तर : वर्ष, 1971 में, केन्द्र राज्य संबंध हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
चक्रवर्ती समिति (1985) का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक प्रणाली पर अनुशंसा हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान स्थित है
उत्तर : नोएडा में,
UPPCS (Mains)
, 2015
सूचकांक ‘रेजीडेक्स’ (RESIDEX) संबंधित है।
उत्तर : भूमि कीमत से,
UPPCS (Mains)
, 2015
पारिस्थितिकी निकाय में ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है।
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2015
रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत रामसर स्थल है।
उत्तर : भोज आर्द्र स्थल,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा ईधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा?
उत्तर : हाइड्रोजन ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2017
किसने सुझाव दिया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु पविर्तन के लिए एक कारक है।
उत्तर : मिलुटिन एक कारक है,
UPPCS (Mains)
, 2015
विश्व जनसंख्या दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है, जब विश्व की जनसंख्या अनुमानतः पांच अरब हो गयी थी।
उत्तर : 11 जुलाई, 1987,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही है
उत्तर : 2001-2011 के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2015
वर्ष 2001 से 2011 के दौरान जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक रही है
उत्तर : बिहार में,
UPPCS (Mains)
, 2015
साक्षर भारत कार्यक्रम का विशेष जोर है
उत्तर : महिला साक्षरता पर,
UPPCS (Mains)
, 2015
मानव शरीर का भार होता है
उत्तर : ध्रुवों पर अधिकतम (गुरूत्वाकर्षण की अधिकता के कारण)
UPPCS (Mains)
, 2015
केवल कार्बन का बना हुआ है
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है?
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
जल का अधिकतम घनत्व होता है
उत्तर : 277 केल्विन पर
UPPCS (Mains)
, 2015
इलाहाबाद स्थित एल्फ्रेड पार्क का पुनः नामकरण किनके नाम पर किया गया है?
उत्तर : चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर
UPPCS (Mains)
, 2015
विख्यात भारत माता मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2015
यू.पी. विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : पुरुषोत्तम दास टंडन,
UPPCS (Mains)
, 2015
अब तक उ.प्र. में कितनी महिलाएं मुख्यमंत्री के पद पर रही हैं?
उत्तर : 2
UPPCS (Mains)
, 2015
गौतम बुद्ध नगर जिले का मुख्यालय कहां है?
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस परिघटना का उपयोग ऑप्टिकल फाइबर में किया जाता है?
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UPPCS (Mains)
, 2015
एक काटा हुआ हीरा जगमगाता है
उत्तर : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण
UPPCS (Mains)
, 2015
निम्नलिखित जिलों का भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से सही आरोही अनुक्रम है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर (1,442) किमी., बाराबंकी (4402) किमी. मिर्जापुर (4,521) किमी., सोनभद्र (6788) किमी.
UPPCS (Mains)
, 2015
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड की
UPPCS (Mains)
, 2015
सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2015
किसे ‘वुडस्पिरिट’ भी कहा जाता है?
उत्तर : मेथिल एल्कोहॉल
UPPCS (Mains)
, 2015
किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है?
उत्तर : जिंक ऑक्साइड
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : नलकूप
UPPCS (Mains)
, 2015
कितना तापक्रम होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फॉरेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगें?
उत्तर : 40
UPPCS (Mains)
, 2015
शास्त्रीय नृत्य प्रारूपों में से कौनसा उत्तरप्रदेश से सम्बद्ध है
उत्तर : कत्थक,
UPPCS (Mains)
, 2015
उत्तर-मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2015
शाकम्भरी देवी मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2015
उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी
उत्तर : वर्ष 1960,
UPPCS (Mains)
, 2015