- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UP Lower Sub. (Pre)
‘स्काई ड्राइव’ किस कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम है?
उत्तर : माइक्रोसॉफ्ट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसे सौंपता है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
किसे ‘काला (श्याम) पैगोडा’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कोणार्क का सूर्य मंदिर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
चोलों की राजधानी थी
उत्तर : तंजौर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
रोमन बस्ती कहाँ से प्राप्त हुई है?
उत्तर : अरिकामेडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : सैयद अहमद खां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था
उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है?
उत्तर : 1875,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?
उत्तर : औरंगजेब ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है
उत्तर : भू-राजस्व का, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन ‘स्वदेशी’ आंदोलन का आलोचक था एवं पूर्व तथा पाश्चात्य के मध्य एक बेहतर संबंध का समर्थक था?
उत्तर : आर.एन. टैगोर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
एम.के गांधी किसके समर्थक थे?
उत्तर : दार्शनिक अराजकतावाद के,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत में अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रथा किस वर्ष में आरंभ की गई थी?
उत्तर : 1892 में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
किसने 1942 में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था?
उत्तर : सरदार वल्लभभाई पटेल ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘ए नेशन इन मेकिंग’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था
उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था
उत्तर : बी.एन.राव द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मगारों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43A,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अगर कोई धन विधेयक लोक सभा द्वारा स्वीकृत हो जाए तो राज्य सभा इसे अधिक-से अधिक रोक सकती है
उत्तर : 14 दिन तक,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
उत्तर : लोक सभा का अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?
उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
BPSC (Pre)
, 2011
शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?
उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारतीय संविधान में मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम पर प्रतिबंध लगाया जाता है
उत्तर : अनुच्छेद 23 के अंतर्गत,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2017
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 26 (स्वतंत्रता) (अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यकों के हित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत रेखा (भूमध्य रेखा) का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
ब्लैक पर्वत अवस्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
टारनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : फुजीटा स्केल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
टारनेडो से सम्बद्ध देश है
उत्तर : यू.एस.ए. ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
पर्वतीय दर्रों का सही क्रम पश्चिम से पूर्व इस प्रकार है
उत्तर : शिपकी-ला, लिपुलेख, नाथू-ला, बोमडी-ला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है
उत्तर : अटाकामा मरूस्थल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मरूस्थल परिभाषित किया जाता, है, उस क्षेत्र के रूप में जहां
उत्तर : वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है
उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मायाज जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अंतर्मद्वीपीय देश है
उत्तर : जार्जिया एव टर्की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
देश की मिट्टियों में से किसे ‘स्वतः कृष्य मिट्टी’ कहा जाता है?
उत्तर : कपास की काली मिट्टी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
किन जिलों में भारत की सबसे बड़ी अभ्रक मेखला पाई जाती है?
उत्तर : हजारीबाग, गया और मुंगेर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009