- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धांत’ संबंधित प्रवचन संकलित हैं?
उत्तर : सुत्त पिटक,
MPPCS (Pre)
, 2014
गुप्त साम्राज्य द्वारा निम्न में से किन्हें कर-रहित कृषि भूमि प्रदान की जाती थी?
उत्तर : ब्राह्मणों को,
MPPCS (Pre)
, 2014
कुशल ग्रामीण प्रशासन के लिए प्रसिद्ध राजवंश था
उत्तर : चोल,
MPPCS (Pre)
, 2014
राजपूत वंशों में से किसने, आठवीं शताब्दी में, दिलिका (देहली) शहर की स्थापना की थी?
उत्तर : तोमर वंश,
MPPCS (Pre)
, 2014
विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है?
उत्तर : साहित्य रत्न,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस सिक्ख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2014
शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था
उत्तर : सुमंत,
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मुहम्मद शाह, ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत-पाकिस्तान के किस युद्ध के पश्चात बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ था?
उत्तर : दिसंबर 1971,
MPPCS (Pre)
, 2014
पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं
उत्तर : सुनील गावस्कर,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
उत्तर : 3 जून 1947,
MPPCS (Pre)
, 2014
संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सरदार पटेल,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में कौन सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा का सभापति,
MPPCS (Pre)
, 2014
राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?
उत्तर : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ,
MPPCS (Pre)
, 2014
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?
उत्तर : निदेशक, प्रबंधक, सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम से कम कितने वर्ष के दंड का प्रावधान है?
उत्तर : एक वर्ष ,
MPPCS (Pre)
, 2014
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?
उत्तर : राज्य सरकार को ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?
उत्तर : अनुच्छेद 324 ,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.बी. बाजपेयी ,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय समाज दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?
उत्तर : 1964,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस संविधान संशोधन एक्ट के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?
उत्तर : 61वां,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Mains)
, 2014
कर्क रेखा गुजरती है
उत्तर : मध्य प्रदेश से, त्रिपुरा से, मिजोरम से,
MPPCS (Pre)
, 2014
सूर्य का आकार पृथ्वी से लगभग कितने गुना बड़ा है
उत्तर : 109 गुना,
MPPCS (Pre)
, 2014
सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है
उत्तर : नेपच्यून (वरूण),
MPPCS (Pre)
, 2014
हिमालय की ऊंची चोटी कंचनजंगा कहां स्थित है?
उत्तर : नेपाल, सिक्किम,
MPPCS (Pre)
, 2014
हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं
उत्तर : क्षारीय मृदा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं
उत्तर : गंगा और ब्रह्मपुत्र,
MPPCS (Pre)
, 2014
नर्मदा घाटी उदाहरण है
उत्तर : भ्रंश घाटी का,
MPPCS (Pre)
, 2014
अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है
उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)
, 2014
डरबन स्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में,
MPPCS (Pre)
, 2014
चिल्का झील स्थित है
उत्तर : ओडिशा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
बाक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
उत्तर : एल्यूमिनियम की,
MPPCS (Pre)
, 2014
रंगराजन समिति का गठन किया गया था
उत्तर : बैंकिंग सुधार पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
जोखिम पूंजी से तात्पर्य है
उत्तर : नये उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई, दीर्घकालीन प्रारम्भिक पूंजी,
MPPCS (Pre)
, 2014
समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था
उत्तर : द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61) ,
MPPCS (Pre)
, 2014
‘नेशनल प्लानिंग कमेटी’ का गठन किया
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस (15 मार्च, 1950) ,
MPPCS (Pre)
, 2014
GATT (गैट) कार्यालय कब और कहाँ स्थापित किया गया
उत्तर : जेनेवा, 1948,
MPPCS (Pre)
, 2014