- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
‘शाहनामा’ का लेखक कौन था??
उत्तर : फिरदौसी,
MPPCS (Pre)
, 2015
चार्ल्स वुड का आदेश-पत्र किससे संबंधित था?
उत्तर : शिक्षा,
MPPCS (Pre)
, 2015
खुसरो किस मुगल बादशाह का पुत्र था?
उत्तर : जहाँगीर,
MPPCS (Pre)
, 2015
गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?
उत्तर : गुरु अंगद,
MPPCS (Pre)
, 2015
विष्णु चिंचालकर कौन थे?
उत्तर : चित्रकार ,
MPPCS (Pre)
, 2015
लिखित संविधान का प्रारंभ किस देश से हुआ?
उत्तर : अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2015
वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था?
उत्तर : एम-वी- माथुर ,
MPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष 1990 में अनुसूचित जाति एवं जनजाति राष्ट्रीय आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, क्या अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार का कारण नहीं है?
उत्तर : ऋणग्रस्तता,
MPPCS (Pre)
, 2015
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का उद्देश्य था?
उत्तर : मानव अधिकारों को बेहतर संरक्षण_ मानव अधिकार सुरक्षा आयोग का गठन_ राज्य में मानवाधिकार सुरक्षा आयोग का गठन,
MPPCS (Pre)
, 2015
73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य कौन है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2015
वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है
उत्तर : 21 जून ,
MPPCS (Pre)
, 2015
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल को,
MPPCS (Pre)
, 2015
भूपगढ़ चोटी स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा रेंज में,
MPPCS (Pre)
, 2015
माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थी
उत्तर : जंको ताईबी,
MPPCS (Pre)
, 2015
गरजती चालीसा, प्रचंड पचासा एवं चीखता साण है
उत्तर : दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें,
MPPCS (Pre)
, 2015
पिग्मी पाये जाते हैं
उत्तर : विषुवत रेखीय वन में,
MPPCS (Pre)
, 2015
कहां पर भागीरथी एवं अलकनंदा नदियां मिलती हैं?
उत्तर : देव प्रयाग,
MPPCS (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre)
, 2016
लवणता की सर्वाधिक मात्र जिसमें पाई जाती है वह है
उत्तर : मृत सागर,
MPPCS (Pre)
, 2015
अल्फाल्फा है
उत्तर : एक प्रकार की घास,
MPPCS (Pre)
, 2015
समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है
उत्तर : आइसोहाइट,
MPPCS (Pre)
, 2015
बेलाडीला खान किस खनिज से संबंधित है?
उत्तर : लौह अयस्क,
MPPCS (Pre)
, 2015
तलचर प्रसिद्ध कोयला क्षेत्र है
उत्तर : ओडिशा का,
MPPCS (Pre)
, 2015
किस राज्य में सबरीमाला स्थित है?
उत्तर : केरल,
MPPCS (Pre)
, 2015
मानव विकास सूचकांक का आधार है।
उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन स्तर,
MPPCS (Pre)
, 2015
सतत् आर्थिक विकास के अभिप्राय है
उत्तर : वर्तमान पीढ़ी के विकास के साथ-साथ भविष्य का आर्थिक विकास,
MPPCS (Pre)
, 2015
शाखा रहित क्षेत्रें में व्यावसायिक संवाददाताओं (बैंक साथी) की सेवाओं द्वारा लाभार्थियों को निम्न सेवाएं प्राप्त होती है
उत्तर : यह लाभार्थियों को अपने गांव में अपने साहारय और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने के योग्य बनाती है। यह ग्रामीण क्षेत्रें में लाभार्थियों को धनराशि जमा करने व आहरण करने योग्य बनाती है ,
MPPCS (Pre)
, 2015
विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है।
उत्तर : भुगतान संतुलन से,
MPPCS (Pre)
, 2015
द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस मॅाडल पर,
MPPCS (Pre)
, 2015
5वीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था
उत्तर : गरीबी हटाओ,
MPPCS (Pre)
, 2015
प्राथमिक रंग नहीं है।
उत्तर : काला
MPPCS (Pre)
, 2015
प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है। इसका
उत्तर : गृह पृष्ठ,
MPPCS (Pre)
, 2015
भारतीय सुपर कम्प्यूटर के जनक हैं
उत्तर : भटनागर,
MPPCS (Pre)
, 2015
सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कम्प्यूटर है
उत्तर : सुपर कम्प्यूटर,
MPPCS (Pre)
, 2015
बाइनरी भाषा कितने अंकों की बनी है?
उत्तर : 2,
MPPCS (Pre)
, 2015
8-बिटों के समूह को कहते हैं
उत्तर : बाइट,
MPPCS (Pre)
, 2015
न्यूनतम मेमोरी साइज की इकाई है
उत्तर : के.बी.,
MPPCS (Pre)
, 2015
कम्प्यूटर में जहां एसेसरीज जुड़ती है, उसे कहते हैं
उत्तर : पोर्ट,
MPPCS (Pre)
, 2015
कम्प्यूटर कौन सा कार्य नहीं करता?
उत्तर : अंडरस्टैंडिंग,
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन का संकेतक नहीं है?
उत्तर : दीर्घ कालीन परिवर्तन
MPPCS (Pre)
, 2015
किसने अविष्कार किया कि पेड़-पौधों में जीवन है
उत्तर : जे.सी. बोस
MPPCS (Pre)
, 2015