- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- MPPCS (Pre)
भारत निर्माण के अंतर्गत सिंचाई व्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
उत्तर : 10 मिलियन हेक्टेयर भूमि ,
MPPCS (Pre)
, 2018
भारत निर्माण के अंतर्गत दूरसंचार सेवाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य है
उत्तर : 66822 गांवों तक VPT (Village Public Telephone) सुविधा प्रदान करना ,
MPPCS (Pre)
, 2018
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक-आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?
उत्तर : अनुच्छेद 17,
MPPCS (Pre)
, 2017
जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम लागू हुआ
उत्तर : 1947 में,
MPPCS (Pre)
, 2017
दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?
उत्तर : आर्थिक व्यवस्था,
MPPCS (Pre)
, 2016
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य है
उत्तर : गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ना, पक्की सड़क बनाना,
MPPCS (Pre)
, 2016
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित हुआ
उत्तर : 2005,
MPPCS (Pre)
, 2016
नरसिम्हन समिति का संबंध है
उत्तर : बैंकिंग संरचना सुधारों से ,
MPPCS (Pre)
, 2016
भारत सरकार की एक पहल 'SWAYAM' का लक्ष्य है
उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre)
, 2016
अक्टूबर, 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना प्रारम्भ की गई
उत्तर : आयकर विभाग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं।
उत्तर : हरित पादप,
MPPCS (Pre)
, 2016
साइलेंट वैली परियोजना’ किस राज्य से संबंधित है।
उत्तर : केरल राज्य में,
MPPCS (Pre)
, 2016
भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनिय किस वर्ष में लागू किया गया था।
उत्तर : 1972 ,
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सी संस्था पर्यावरण से संबंधित नहीं है।
उत्तर : भारतीय सर्वेक्षण विभाग ,
MPPCS (Pre)
, 2016
चिपको आंदोलन के प्रणेता कौन है।
उत्तर : चंडीप्रसाद भट्ट,
MPPCS (Pre)
, 2016
जल पुरूष के नाम से जाना जाता है
उत्तर : राजेन्द्र सिंह को,
MPPCS (Pre)
, 2016
जीवाश्म ईंधन नहीं है
उत्तर : यूरेनियम,
MPPCS (Pre)
, 2016
ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है
उत्तर : सौर ऊर्जा ,
MPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2016
ऊष्मा का मापन कैलोरी, किलो कैलोरी, जूल, किलो जूल में किया जाता है, जबकि शक्ति के मापन के लिए प्रयुक्त की जाती है
उत्तर : वॉट (w),
MPPCS (Pre)
, 2016
पाश्चुरीकरण संबंधित है
उत्तर : दूग्ध के निर्जर्मीकरण से
MPPCS (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
उत्तर : पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 2016
आलू है, एक
उत्तर : कंद
MPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं
उत्तर : हरित पादप
MPPCS (Pre)
, 2016
स्तनधारियों में श्वसन होता है
उत्तर : फुस्फुस (फेफड़ों) द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2016
मायोपिया किस अंग का दोष है
उत्तर : नेत्र का
MPPCS (Pre)
, 2016
गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था?
उत्तर : क्रोम,
MPPCS (Pre)
, 2016
कम्प्यूटर वायरस होता है, एक
उत्तर : सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
MPPCS (Pre)
, 2016
स्टार्च है, एक
उत्तर : पॉलीसैकेराइड
MPPCS (Pre)
, 2016
1024 किलोबाइट बराबर होता है
उत्तर : 1 मेगाबाइट ,
MPPCS (Pre)
, 2016
http का पूरा नाम है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल,
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?
उत्तर : समेकित परिपथ,
MPPCS (Pre)
, 2016
एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा इंट्री की जाती है, कहलाती है?
उत्तर : सेल,
MPPCS (Pre)
, 2016
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
उत्तर : यकृत
MPPCS (Pre)
, 2016
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है?
उत्तर : वेबकैम,
MPPCS (Pre)
, 2016
सर्च इंजन है
उत्तर : बाइडू,
MPPCS (Pre)
, 2016
संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
उत्तर : 16,
MPPCS (Pre)
, 2015
अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवानामप्रिय’ के रूप में किया गया है?
उत्तर : अशोक,
MPPCS (Pre)
, 2015