- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
तिब्बत में उत्त्पति पाने वाले ब्रह्मपुत्र, इरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वर्ष 1906 में कलकत्ता अधिवेशन में चार संकल्प पारित किए गए थे। सूरत में 1907 में हुए कांग्रेस के अगले अधिवेशन में इन चारों संकल्पों को स्वीकार करने अथवा उन्हें अस्वीकृत करने के प्रश्न पर कांग्रेस में विभाजन हो गया था। कौन-सा संकल्प नहीं था?
1793 में एक विनियम द्वारा जिला कलेक्टर को उसकी न्यायिक शक्तियों से वंचित कर दिया गया और केवल संग्राहक अभिकर्त्ता बना दिया गया। ऐसे विनियमन का कारण क्या था?
भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श कब देता है?
उत्तर : तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है,
IAS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012