- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- IAS (Pre)
किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
उत्तर : वित्त आयोग के अध्यक्ष_ संघ राज्य क्षेत्र का मुख्यमंत्री,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत का संविधान स्पष्टतः प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किंतु यह आजादी अंतर्निहित है
उत्तर : अनुच्छेद- अनुच्छेद 19(1)अ में ,
IAS (Pre)
, 1994
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के समतुल्य है
उत्तर : मंगल के,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2001
"अपने लगभग तीस वर्ष के व्यापक जीवन यात्री जीवन में उसने पूर्वी गोलार्द्ध के विस्तृत भू-भाग की यात्रा की, उस विशाल भू-भाग को देखा जिसमें आज कोई 44 देश आते हैं और कुल मिलाकर लगभग 73000 मील की दूरी चलकर पार की" पूर्वी-आधुनिक काल का संसार का सबसे बड़ा वह यात्री कौन था जिसका वर्णन अवतरण में है?