- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2008
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
उत्तर : कवक
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर : तारापुर
MPPCS (Pre)
, 2008
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : द्रवित सोडियम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
द. न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों से "प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स" (PHWRS) आयात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी
उत्तर : 240 Mwe अथवा 540 Mwe
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का वह जनपद कौन-सा है जहां अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है?
उत्तर : रामपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
उत्तर : मलेरिया
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए गए नाम का क्रम है
उत्तर : उत्तर-पश्चिमी प्रांत (1836), आगरा-अवध का संयुक्त प्रान्त (1877), संयुक्त प्रांत (1937), उत्तर प्रदेश (1950),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए कौन परजीवी उत्तरदायी है?
उत्तर : प्लाजमोडियम (P. Vivax)
UPPCS (Mains)
, 2008
हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर : विषाणु के द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2008
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
उत्तर : मेनेन्जाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2008
हैजा रोग होता है
उत्तर : जीवाणु के द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2008
गलाघोंटू होने के कारण है
उत्तर : आयोडीन की कमी
MPPCS (Pre)
, 2008
बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है
उत्तर : चुंबकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन
UPPCS (Mains)
, 2008
वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट उदाहरण है?
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर,
MPPCS (Pre)
, 2008
इनजॉज नाम है विश्व के प्रथमतः क्लोन
उत्तर : ऊँट का
UPPCS (Mains)
, 2008
अति विवादास्पद भ्रूणीय स्टेम कोशिकाओं के विकल्प के रूप में कौन बायोएथिकल और-विवादास्पद स्रोत है स्टेम कोशिकाओं का
उत्तर : अस्थि मज्जा से व्युत्पन्न स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2008
दूध पिलाने वाली मां को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 70 ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2008
अपराध की जांच में डी.एन.ए. परीक्षण हेतु जो नमूने लिए जाते है वे हो सकते है
उत्तर : रूधिर कोशिकाएं, अस्थि कोशिकाएं, बाल, रज्जु तथा लार
UPPCS (Pre)
, 2008
बायोचिप में क्या होता है?
उत्तर : RNA, DNA तथा प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2008
जैव-आवर्धन से तात्पर्य है
उत्तर : उत्तरोत्तर पोषण स्तरों के जीवों में पीड़कनाशियों की मात्रा का बढ़ना
RAS/RTS (Pre)
, 2008
दस लाख बाइट्स लगभग होती है
उत्तर : मेगाबाइट् ,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा
उत्तर : लोकल एरिया नेटवर्क,
MPPCS (Pre)
, 2008
एक डेटाबेस में फील्ड होती है
उत्तर : जानकारी की श्रेणी,
MPPCS (Pre)
, 2008
कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है
उत्तर : अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है?
उत्तर : ऑक्सीजन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
फेरोमोंस पाए जाते हैं
उत्तर : कीटो में
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा आउटपुट युक्ति नहीं है?
उत्तर : डिजिटल कैमरा,
MPPCS (Pre)
, 2008
प्रायः जो भालू गलियों में तमाशा दिखाता है वह होता है?
उत्तर : रीछ
UPPCS (Mains)
, 2008
ग्राहम बेल ने आविष्कार
उत्तर : टेलीफोन का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
तुलसी उपयोगी हैं
उत्तर : कफोत्सारक
UPPCS (Mains)
, 2008
सरसों के तेल में सामन्यतः मिलावट के लिए प्रयोग करते है
उत्तर : पोस्ता के बीज
UPPCS (Mains)
, 2008
अस्पतालों में मंद निश्चेतक के रूप में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
इलेक्ट्रान विकिरण चिकित्सा एक प्रकार की विकिरण चिकित्सा है, जिनके द्वारा उपचार किया जाता है
उत्तर : विशेष प्रकार के कैंसर का
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रंगों के बीच आंख की सुग्राहकता किनके लिए सबसे अधिक होती है?
उत्तर : पीला एवं हरा
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है
उत्तर : अग्न्याशय के
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे?
उत्तर : रिपीटर,
MPPCS (Pre)
, 2008
कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
उत्तर : एसीटिलीन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010