- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है
उत्तर : फास्फोरस
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया
उत्तर : माइक्रोसॉफ्रट द्वारा,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2004
जीन चिकित्सा में एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु
उत्तर : कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
उत्तर : अग्न्याशय में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
आयोडीन प्राप्त होता है
उत्तर : लैमिनेरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो और उड़ों’ हार्मोन कहलाता है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
स्ट्रोजन क्या है?
उत्तर : हॉर्मोन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किस भारतीय नगर में पहला डायना सोरियम खोला गया है?
उत्तर : हैदराबाद
UPPCS (Mains)
, 2004
देश का पहला दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया था
उत्तर : कलकत्ता (कोलकाता)
MPPCS (Pre)
, 2004
शीतल पेयों जैसे कोला में पर्याप्त मात्र होती है
उत्तर : कैफीन की
RAS/RTS (Pre)
, 2004
नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
उत्तर : कॉर्निया
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
फ्लैश मेमोरी के बारे में सत्य नहीं है
उत्तर : यह सामान्य यान्त्रिक डिस्क से अत्यधिक सस्ता है
UPPCS (Mains)
, 2004
पित्ताशय नहीं होता
उत्तर : चूहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
रूधिर वर्णिका (हीमोग्लोविन)
उत्तर : ऑक्सीजन परिवहन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
इंसुलिन संबंधित है
उत्तर : अग्न्याशय से
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मुख्य मच्छर विकर्षक पदार्थ किससे प्राप्त होता है?
उत्तर : नीम
UPPCS (Mains)
, 2004
सेट्रल साल्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : भावनगर में
UPPCS (Mains)
, 2004
कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एंटोमोलॉजी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
फूलों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एन्थोलॉजी
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रेशमकीट पालन को कहते हैं
उत्तर : सेरीकल्चर
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
लेक्सिकोग्राफी का संबंध है
उत्तर : शब्दकोष के संयोजन से
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
‘विटिकल्चर’ के द्वारा उत्पादित होता है
उत्तर : अंगूर
UPPCS (Mains)
, 2003
सील (Seal) किस जाति का है?
उत्तर : स्तनपायी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है
उत्तर : पुष्प
47th BPSC (Pre)
, 2003
कार्क किस पेड़ से प्राप्त होता है?
उत्तर : क्वैर्कस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यीस्ट और मशरूम है
उत्तर : फफूंद (Fungi)
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
जीवित प्राणियों में से कौन सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
उत्तर : चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी
RAS/RTS (Pre)
, 2003
उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसने यह खोज की थी कि मलेरिया- प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है
उत्तर : सर रोनाल्ड रॉस
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
एजोटोबैक्टर है एक
उत्तर : जीवाणु
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
मानव शरीर की कोशिकाओं में पाये जाने वाले गुणसूत्र जोड़ों की संख्या है
उत्तर : 23
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
उत्तर : जल का
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है।
उत्तर : जबडे़ में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
श्वसन क्रिया में वायु के कौन से घटक की मात्र में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
उत्तर : नाइट्रोजन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है?
उत्तर : पोटैशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन-सा पौटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है
उत्तर : निम्न रक्तचाप
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
सोडियम - 24 से जांच की जाती है
उत्तर : रक्त व्यक्तिक्रम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
लम्बे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?
उत्तर : A D H के स्रावण गुर्दे पर
UPPCS (Mains)
, 2003
ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रोडियोधर्मी समस्थानिक है
उत्तर : आर्सेनिक- 74
UPPCS (Mains)
, 2003