- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
किसमें विटामिन 'A' की मात्रा अधिक होती है?
उत्तर : गाजर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं
उत्तर : निकनेट,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
तलाश है
उत्तर : इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्रटवेयर सी-डैक द्वारा संचालित,
UPPCS (Mains)
, 2004
ब्रिटिश अनुसन्धानों द्वारा उछ्घटित किया गया कि करी-पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कम्पनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?
उत्तर : मधुमेह
UPPCS (Mains)
, 2004
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है
उत्तर : अनुपम,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रोटीन की अधिकतम मात्र पाई जाती है
उत्तर : सोयाबीन में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है
उत्तर : फास्फोरस
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया
उत्तर : माइक्रोसॉफ्रट द्वारा,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2004
जीन चिकित्सा में एक त्रुटिपूर्ण जीन के कार्य को ठीक करने हेतु
उत्तर : कोई दूसरे सही जीन को प्रविष्ट किया जाता है
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
उत्तर : अग्न्याशय में
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
उत्तर : यकृत में
UPPCS (Mains)
, 2004
आयोडीन प्राप्त होता है
उत्तर : लैमिनेरिया से
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो और उड़ों’ हार्मोन कहलाता है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (GIC)
, 2010
स्ट्रोजन क्या है?
उत्तर : हॉर्मोन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
देश का पहला बायो-डीजल संयंत्र लगाया जा रहा है
उत्तर : आंध्र प्रदेश में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
जीव के क्लोन के संबंध में कौन-सा कथन सही है
उत्तर : क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है
RAS/RTS (Pre)
, 2003
आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं
उत्तर : रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग
UPPCS (Pre)
, 2003
दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है
उत्तर : रेनिन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
विटामिन B12 का वैज्ञानिक नाम है
उत्तर : कोबालामाइन
UPPCS (GIC)
, 2003
एल्फा - किरैटिन एक प्रोटीन है जो
उत्तर : त्वचा में उपस्थ्ति है
UPPCS (Mains)
, 2003
बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
उत्तर : 111,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर शब्दों में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है
उत्तर : आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
मां और शिशु के गले लगना या चूमना निम्न हार्मोनों में किसके मोचन को प्रेरित करता है
उत्तर : ऑक्सीटोसिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है?
उत्तर : हार्मोन
UPPCS (Pre)
, 2003
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में RAM का तात्पर्य है?
उत्तर : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी,
UPPCS (Pre)
, 2003
किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है?
उत्तर : एड्रीनेलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?
उत्तर : FORTRAN,
UPPCS (Pre)
, 2003
एस.एम.एस. का अर्थ है
उत्तर : शार्ट मैसेजिंग सर्विस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
ट्रांसजेनिक्स क्या है?
उत्तर : जीनोम में परिवर्तन करने वाला विज्ञान
UPPCS (Mains)
, 2003
उत्तेजक है
उत्तर : सिगरेट
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
एक बीज के अंकुरण के लिए कौन-सी तीन परिस्थितियाँ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
उत्तर : पानी, उचित तापमान, ऑक्सीजन
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
किस एक पर रोक नहीं है जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाए
उत्तर : कोलोस्ट्रम
UPPCS (Mains)
, 2003
कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एंटोमोलॉजी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
फूलों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एन्थोलॉजी
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रेशमकीट पालन को कहते हैं
उत्तर : सेरीकल्चर
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003