- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मिट्टियां
काली मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है?
उत्तर : हिमालय क्षेत्र में,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन मृदा से सम्बन्धित है?
उत्तर : इडेफिक,
UPPCS (Pre)
, 2018
विभिन्न प्रकार की मिट्टयों की जल-धारण क्षमता का घटता हुआ क्रम है
उत्तर : मृत्तिका , गाद , बालू,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पायी जाती है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन,
UP ACF (Pre)
, 2017
‘इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017’ के अनुसार, देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?
उत्तर : 21.54,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में वन क्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्ष संबंधित रहा है
उत्तर : वन क्षेत्र और जनसंख्या वृद्धि में प्रायः नकारात्मक (विलोम) संबंध होता है,
UP ACF (Pre)
, 2017
किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?
उत्तर : 1980 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
पतझड़ वन पाये जाते है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस जिले में ‘मार-मृदा’ पाई जाती है?
उत्तर : झांसी ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कहां पर एक संरक्षित कच्छ-वनस्पति क्षेत्र है?
उत्तर : गोवा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत के किस राज्य में वर्ष 2000 में प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में कौन-सी मिट्टी बेसाल्ट लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किन नदी डेल्टाओं पर मैंग्रोव वन पाए जाते हैं?
उत्तर : सुवर्णरेखा, कृष्णा, गंगा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : दामोदर नदी,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसमें सिंचाई के अंतर्गत कुल कृषि क्षेत्र 2011 का प्रतिशतांश सर्वाधिक है?
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत की मिट्टयों में से कपास की खेती के लिए कौन-सी सर्वाधिक उपर्युक्त है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UPPCS (Mains)
, 2014
भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?
उत्तर : जलोढ़ मृदा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
मृदा अपरदन रोका जा सकता है
उत्तर : वनारोपण द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
नदी परियोजनाओं में से कौन ब्यास नदी के पोंग बांध के जल का उपयोग करती है?
उत्तर : इंदिरा गांधी नहर परियोजना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में लवणीय मृदा का सर्वाधिक क्षेत्रफल है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य में सागौन का वन पाया जाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2012
दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?
उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी है
उत्तर : काली मिट्टी,
UPPCS (GIC)
, 2010
फसल चक्र आवश्यक है
उत्तर : मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
राज्यों में से किस राज्य में सिनकोना वृक्ष नहीं उगता है?
उत्तर : छत्तीसगढ़,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसे ‘जंगल की आग’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्यूटिया मोनोस्पर्मा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
जीवन रक्षक अथवा बचाव सिंचाई इंगित करती है
उत्तर : पी-डब्ल्यू-पी- सिंचाई,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
इंदिरा गांधी नहर जल प्राप्त करती है
उत्तर : ब्यास, रावी, सतलज,
UPPCS (GIC)
, 2010
गंग नहर, जो सबसे पुरानी नहरों में से है, का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
उत्तर : 1927 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010