- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
ऊंचाई वाले स्थानों में भोजन पकाने के लिए नमक मिलाया जाता है क्यों?
उत्तर : ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान कम होता है, नमक से क्वथनाकं बढ़ जाता है
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
उत्तर : वाष्पीकरण
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रेशर कुकर में हत्था किस पदार्थ का बनाया जाता है?
उत्तर : एबोनाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
पराश्रव्य वे ध्वनियां होती हैं जिनकी आवृत्ति होती है
उत्तर : 20,000 हटर्ज से अधिक
UPPCS (Pre)
, 2012
एक जैव पद्धति जिसमें पर-श्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है
उत्तर : सोनोग्राफी
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर है
उत्तर : 60 db (डेसिबल)
RAS/RTS (Pre)
, 2012
दूरदर्शन प्रसारण में चित्र संदेशों का संचरण होता है
उत्तर : आयाम माडुलन द्वारा
RAS/RTS (Pre)
, 2012
डायनेमो परिवर्तित करता है
उत्तर : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा तत्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : सिलिकॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
यूरेनियम समस्थानिक जो परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है
उत्तर : U-235
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
एक माइक्रॉन लम्बाई प्रदर्शित करता है
उत्तर : 10-4 सेमी. की,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्वनि की प्रबलता की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)
, 2011
अश्व शक्ति क्या है?
उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
सेल्सियस का संबंध किससे है?
उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)
, 2011
सोनार प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : नौसंचालकों द्वारा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है
उत्तर : उच्च ताप के
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
सौर विकिरण किस परास में दिखता है
उत्तर : 400-700 nm
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
उत्तर : इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2011
किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई होनी चाहिए
उत्तर : व्यक्ति की ऊँचाई का आधा
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए लेंस उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस
UPPCS (Mains)
, 2011
आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है
उत्तर : फिल्म
UPPCS (Pre)
, 2011
एयरकंडीशनर और एयर कूलर में क्या समानता है?
उत्तर : दोनों तापक्रम और वायु की गति को नियंत्रित करते है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
एयरकंडीशनर (AC) और एयर कूलर में क्या असमानताएं है?
उत्तर : AC आर्द्रता नियंत्रक है जबकि कूलर ऐसा नहीं करता है
UPPCS (Mains)
, 2011
सी.टी. स्कैन में प्रयोग की जाती है
उत्तर : एक्स-किरणें
UPPCS (Mains)
, 2011
सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है?
उत्तर : चाँदी
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
RAS/RTS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
ट्रांसफार्मर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?
उत्तर : प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चयायी अथवा अपचायी करने के लिए
UPPCS (Mains)
, 2011
पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है
उत्तर : भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं
UPPCS (Mains)
, 2011
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : भारी पानी (D2O)
UPPCS (Mains)
, 2011
माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘इंच’ प्राप्त होता है?
उत्तर : सेंटी मीटर ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एंगस्ट्राम
उत्तर : प्रकाश के तरंगदैर्ध्य की इकाई है,
UPPCS (Mains)
, 2010
वायु मण्डल के ओजोन परत की मोटाई नापने वाली इकाई है
उत्तर : डॉब्सन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कार्डियोग्राम
उत्तर : हृदय गति
UPPCS (GIC)
, 2010
प्रक्षालन मशीन की कार्य-प्रणाली का सिद्धांत है
उत्तर : अपकेंद्रीकरण
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
हवाओं की ऊर्जा होती है
उत्तर : केवल गतिज
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
उत्तर : स्थिरता का जड़त्व
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत दिया
उत्तर : आइजैक न्यूटन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
अंतरिक्ष यान, जो चक्कर लगा रहा है से एक सेब छोड़ा जाता है तो वह
उत्तर : अंतरिक्ष यान के साथ-साथ उसी गति से गतिमान होगा
UPPCS (Pre)
, 2010
तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि
उत्तर : तेल का तल तनाव पानी से कम है।
UPPCS (GIC)
, 2010
मिटटी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है, क्योंकि
उत्तर : उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010