- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भौतिक विज्ञान
नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है
उत्तर : घर्षण
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है
उत्तर : एस्फाल्ट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
उत्तर : अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
उत्तर : टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
मृग मरीचिका का कारण है
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आँख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के किन घटकों के कारण होता है?
उत्तर : अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश
UPPCS (Mains)
, 2013
किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है
उत्तर : लाल
MPPCS (Pre)
, 2013
सूर्य के प्रकाश के अदृश्य भाग से प्रकाश संश्लेषण किया जाता है, कुछ
उत्तर : बैक्टीरिया द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2013
ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश प्रयुक्त होता है क्योंकि
उत्तर : इसकी तरंग दैर्ध्य (लम्बाई) सर्वाधिक होती है
UPPCS (Mains)
, 2013
आकाश नीला दिखाई पड़ता है। क्योंकि
उत्तर : नीले प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य के लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का प्रकीर्णन
UPPCS (Mains)
, 2013
खगोलीय दूरदर्शी से बना प्रतिविम्ब होता है
उत्तर : काल्पनिक और बड़ा
UPPCS (Mains)
, 2013
जब दो समानन्तर दर्पणों के बीच कोई वस्तु रख दी जाती है, तो बनने वाले प्रतिविम्बों की संख्या होती है
उत्तर : अनन्त
UPPCS (Mains)
, 2013
जल में वायु का बुलबुला, जिसकी भांति व्यवहार करेगा, वह है।
उत्तर : अवतल लेंस या अभिसारी लेंस
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
निकट दृष्टि दोष दूर किया जाता है
उत्तर : अवतल लेंस द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2013
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है (से.मी.)
उत्तर : 25 सेमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
दूरसंचार के लिए प्रयुक्त तरंगें हैं
उत्तर : माइक्रोवेव
UPPCS (Mains)
, 2013
एफ. एम. (FM) प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है
उत्तर : (88-108) मेगा हर्टज के मध्य
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि
उत्तर : ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है
उत्तर : रेडियों तरंग
UPPCS (Mains)
, 2013
टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है
उत्तर : अवरक्त
UPPCS (Pre)
, 2013
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे वह कहलाता है
उत्तर : बैटरी
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एक मकान में दो बल्बो में से एक दूसरे से अधिक (रोशनी देता है) चमकदार है। इन दोनों में से किस बल्ब में उच्चतर अवरोधक है
उत्तर : मंद रोशनी वाले बल्ब में
UPPCS (Mains)
, 2013
लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है
उत्तर : 133 केल्विन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
तडि़त चालकों के निर्माण में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता क्यों दी जाती है?
उत्तर : तांबे की अधिक सुचालकता और वायुमंडल में आक्सीकरण की धीमी प्रक्रिया
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
उत्तर : वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा
उत्तर : वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
UPPCS (Mains)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012
चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं होने का क्या कारण है
उत्तर : इस पर गैस अणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2012
लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है
उत्तर : पृष्ठ तनाव के कारण
UPPCS (Mains)
, 2012
स्थिति विज्ञान संबंधित है
उत्तर : विज्ञान की स्थिति से
MPPCS (Pre)
, 2012
किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी
उत्तर : 320-400 nm
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
तंतु प्रकाशिकी (OFC) संचार में संकेत किस रूप में प्रवाहित होता है।
उत्तर : प्रकाश तरंग
RAS/RTS (Pre)
, 2012
प्रकाश का रंग निर्धारित होता है, इसके
उत्तर : तरंगदैर्ध्य से
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देने वाला रंग है
उत्तर : हरा
UPPCS (Mains)
, 2012
जब बर्फ पिघलती है तब
उत्तर : उसका आयतन घटता है
UPPCS (Pre)
, 2012
डेजर्ट कूलर द्वारा शीतलन किस पर आधारित है
उत्तर : वाष्प शीतलन
RAS/RTS (Pre)
, 2012