- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
उत्तर : संसद द्वारा विधि बनाकर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन टेªड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?
उत्तर : वी.वी. गिरि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
जनहित याचिका (पी-आई-एल-) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है?
उत्तर : उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद-249 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित करने से पूर्व किसकी सहमति जरुरी है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल की संस्तुति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
उत्तर : लोक सभा के,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्यागपत्र दे दिया?
उत्तर : न्यायमूर्ति सौमित्र सेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन योजना आयोग तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वयकर्त्ता का कार्य करता है?
उत्तर : राष्ट्रीय एकीकरण परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2012
ओम्ब्युड्समैन का भारतीय प्रतिमान क्या है?
उत्तर : लोकपाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण किन संगठनों से लेने की शक्ति रखते हैं?
उत्तर : अंतराष्ट्रीय संगठनों से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राज्य मेें सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?
उत्तर : महाराष्ट्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
2011 में लोकायुक्त पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
उत्तर : 1993 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किसके बारे में संसदीय समिति गठित नहीं की गई हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यक कल्याण के बारे में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
राज्य स्तर पर कौन संवैधानिक प्राधिकरण है?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य वित्त आयोग, -जिला पंचायत,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध किस श्रेणी के हैं?
उत्तर : संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय,
MPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार कहाँ तक है
उत्तर : संपूर्ण भारत पर,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब प्रवृत्त हुआ है?
उत्तर : 30 जनवरी, 1990 ,
MPPCS (Pre)
, 2012
, 2015
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : अधिमानी स्थिति का सिद्धांत,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
उत्तर : 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो,
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
उत्तर : पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना,
MPPCS (Pre)
, 2012
13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : विजय केलकर,
UPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों को विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
उत्तर : शीघ्र विचारण,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है?
उत्तर : 25 जनवरी,
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन प्रथम अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे हैं?
उत्तर : बुतरोस बुतरोस घाली ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : अटल बिहारी बाजपेयी,
MPPCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 2 अक्टूबर को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पंचायती राज से संबंधित प्रावधान भारत में कब से लागू की गई?
उत्तर : 73वां संविधान संशोधन, 24 अप्रैल, 1993 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (ब) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया?
उत्तर : 97वां संशोधन अधिनियम, 2011 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2016
86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 2010 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
उत्तर : 93वें,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सी एक समिति भारत में पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित नहीं है?
उत्तर : दिनेश गोस्वामी समिति (निर्वाचन संबंधी),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?
उत्तर : कुल स्थानों का एक तिहाई,
UPPCS (Pre)
, 2012