- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?
उत्तर : राजा साहू, शिवाजी के पौत्र ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किसे ‘भारत का सादी’ कहा गया है?
उत्तर : अमीर हसन, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सम्प्रदाय से संबंधित थे?
उत्तर : चिश्तियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख अहमद सरहिन्दी किससे संबंधित थे?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
दारा शिकोह किससे संबंधित थे?
उत्तर : कादिरिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख शहाबुद्दीन किससे संबंधित थे?
उत्तर : सुहरावर्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
फरीद, जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की थी?
उत्तर : जौनपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अबुल फजल की मृत्यु किसके कारण हुई?
उत्तर : शहजादा सलीम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस कर-व्यवस्था को बंदोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर : दहसाल, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अकबर की इच्छानुसार किसने रामायण की फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था?
उत्तर : विलियम हॉकिंस ,
UPPCS (Pre)
, 2013
चित्रकारों में से किसे जहाँगीर ने नादिर-उज-जमां की पदवी दी थी?
उत्तर : अबुल हसन,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह किया था?
उत्तर : खुर्रम, महाबत खां, खुसरो ,
UPPCS (Pre)
, 2013
तानसेन का मूल नाम था
उत्तर : रामतनु पांडेय ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसने ‘हितोपदेश’ का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : ताजुल माली,
UPPCS (Mains)
, 2013
हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?
उत्तर : हेमू,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कुतुबमीनार का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : इल्तुतमिश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
गोल गुंबद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : मुहम्मद आदील शाह ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
बुलंद दरवाजा का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर ने,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : औरंगजेब,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया?
उत्तर : 14 जनवरी, 1761,
MPPCS (Pre)
, 2013
दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2012
महाराणा सांगा ने इब्राहम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
उत्तर : खातोली का युद्ध, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन महाभारत के तेलुगू अनुवादों के लिए विख्यात हैं?
उत्तर : नन्नय, टिक्कन, ,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
उत्तर : अलाउद्दी मूसद शाह ,
UPPCS (Pre)
, 2012
अमीर खुसरो किसके शासनकाल से संबंधित थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसको ‘हिंदी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2012
दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्राचलन किया गया?
उत्तर : हुमायूँ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस चिश्ती संत के दरगाह पर अकबर दर्शन हेतु अधिक जाता था?
उत्तर : मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
उत्तर : मारवाड़ के राव चंद्रसेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
टोडरमल संबंधित थे
उत्तर : मालगुजारी सुधारों से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा स्मारक फतेहपुर सीकरी में नहीं है?
उत्तर : अकबरी महल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?
उत्तर : हरिविजयसूरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था
उत्तर : हुमायूँ ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन जहाँगीरी चित्रकार थे?
उत्तर : अबुल हसन, अका रिजा,
UPPCS (Pre)
, 2012
दिल्ली का वह शिक्षा केंद्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था, किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
उत्तर : माहम अनगा,
UPPCS (Mains)
, 2012
मुगलकाल में दरबारी भाषा थी
उत्तर : फारसी,
UPPCS (Mains)
, 2012
बिलग्राम का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2012