- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
MPPCS (Pre)
, 2014
तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था?
उत्तर : विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त,,
UPPCS (Mains)
, 2014
हदीस है एक?
उत्तर : इस्लामिक कानून ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
उत्तर : मलिक,
UPPCS (Pre)
, 2014
बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गुलबर्ग, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं
उत्तर : मीराबाई,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है?
उत्तर : साहित्य रत्न,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सूफीवाद की चिश्तिया शाखा का संस्थापक था?
उत्तर : ख्वाजा अबु-अब्दाल, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
उत्तर : ख्वाजा उस्मान हरुनी,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
कौन सूफी संत ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?
उत्तर : शेख निजामुद्दीन औलिया, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
शेख फरीद का सर्वाधिक ख्यातिलब्ध शिष्य, जिसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासन देखा था, कौन था?
उत्तर : निजामुद्दीन औलिया,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसका संबंध सूफीवाद से नहीं था?
उत्तर : उलेमा,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस मुगल सम्राट ने शिक्षा संबंधी सुधार किए थे?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Pre)
, 2014
जहाँगीर कालीन किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?
उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसे शाहजहाँ ने ‘शाह बुलंद इकबाल’ की पदवी दी थी?
उत्तर : दारा शिकोह, ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
उत्तर : जहाँआरा,
UPPCS (Pre)
, 2014
‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : चित्रकला, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था
उत्तर : सात वर्षों में,
UPPCS (Pre)
, 2014
अता अली खां किसका नाम था?
उत्तर : तानसेन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किस सिक्ख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की थी?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह,
MPPCS (Pre)
, 2014
बंदा बहादुर का मूल नाम था
उत्तर : लच्छन देव ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सिक्ख साम्राज्य का अंतिम शासक था
उत्तर : दिलीप सिंह ,
UPPCS (Mains)
, 2014
शिवाजी के समय ‘सरनोबात’ का पद संबद्ध था
उत्तर : सैन्य प्रशासन से, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
शिवाजी के शासनकाल में विदेश मंत्री को कहा जाता था
उत्तर : सुमंत,
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मुहम्मद शाह, ,
MPPCS (Pre)
, 2014
जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPPCS (Mains)
, 2014
भक्ति संतों का सही तैथिक (कालानुक्रम) अनुक्रम चुनिए
उत्तर : कबीर, गुरुनानक, चैतन्य, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
उत्तर : ग्यासुद्दीन तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2013
बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली क्यों ।
उत्तर : वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था। ,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस सुल्तान के बारे में कहा जाता है कि उसने भूमि-कर को उत्पादन के 52% तक कर दिया था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किसे ‘आंध्र भोज’ भी कहा जाता है?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
दीवाने-अर्थ किसे कहा जाता था?
उत्तर : सैन्य विभाग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दीवाने-ईंशा किसे कहा जाता था?
उत्तर : पत्रचार विभाग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
UPPCS (J) Pre.
, 2016
दीवाने रिसालत संबंधित था?
उत्तर : धार्मिक मुद्दों से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
दीवाने वजारत संबंधित था?
उत्तर : वित्तीय मामलात से ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
उत्तर भारत में चांदी का सिक्का ‘टंका’ जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2013
मेहराब की निचली सतह पर कमलकलि का झालर किस वंश से संबंधित था?
उत्तर : खिलजी ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
झुकी हुई दीवारों के साथ विशाल मुख्य द्वार संबंधि है?
उत्तर : शर्की से,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2013