- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- मध्यकालीन भारत का इतिहास
अलाउद्दीन खिलजी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
उत्तर : जफर खां ,
41st BPSC (Pre)
, 1996
मुस्लिम बादशाहों में किस एक ने मूल्य नियंत्रण पद्धति को पहली बार लागू किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1996
UPPCS (GIC)
, 2010
टोपरा तथा मेरठ से दो अशोक स्तंभ लेख को दिल्ली कौन लाया था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1996
जवाबित का संबंध किससे था?
उत्तर : राज्य कानून से ,
39th BPSC (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 1997
पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था?
उत्तर : बाबर और इब्राहिम लोदी ,
UPPCS (Pre)
, 1996
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2012
किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था?
उत्तर : पानीपत का प्रथम युद्ध ,
UPPCS (Pre)
, 1996
किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का ‘स्वर्ण युग’ कहा है?
उत्तर : ए-एल- श्रीवास्तव,
41st BPSC (Pre)
, 1996
पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था
उत्तर : गुरु रामदास ने,
UPPCS (Pre)
, 1996
अष्ट प्रधान नाम की मंत्रिपरिषद थी
उत्तर : मराठा प्रशासन में ,
IAS (Pre)
, 1996
UPPCS (Pre)
, 2013
मक्का कहां है?
उत्तर : सऊदी अरब,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत का पहला मुस्लिम आक्रमण किस वर्ष हुआ?
उत्तर : 711ई.,
MPPCS (Pre)
, 1995
युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?
उत्तर : तराइन का द्वितीय युद्ध,,
UPPCS (Pre)
, 1995
विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमानियों से गोवा को छीना?
उत्तर : हरिहर II ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
कौन भूमि-उत्पाद पर लगने वाले कर को इंगित करता है?
उत्तर : खराज, उश्र, मुक्तई, ,
40th BPSC (Pre)
, 1995
अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 1995
दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
उत्तर : हसन गंगू, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
मीराबाई समकालीन थी
उत्तर : तुलसीदास के ,
UPPCS (Pre)
, 1995
क्राइस्ट का जन्म स्थान
उत्तर : बेथलेहम,
MPPCS (Pre)
, 1995
बाबर ने अपने ‘बाबरनामा’ में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?
उत्तर : मेवाड़,
UPPCS (Pre)
, 1995
सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी?
उत्तर : मुहम्मद हुसैन,
UPPCS (Pre)
, 1995
अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?
उत्तर : हॉकिंस,
40th BPSC (Pre)
, 1995
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?
उत्तर : भू-राजस्व, ,
UPPCS (Pre)
, 1995
मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर : मुहम्मद शाह,
40th BPSC (Pre)
, 1995
भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
उत्तर : कुतुबुद्दीन ऐबक,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किसने कृष्ट जमीनों की पैमाइश के बाद जमीन की मालगुजारी वसूल की; तथा प्रांतों के गवर्नरों के अधिकारों को समाप्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1994
मोरक्को देश का यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक,
UPPCS (Pre)
, 1994
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
राज्य के खर्च पर हज की व्यवस्था करने वाला पहला भारतीय शासक था?
उत्तर : फिरोज तुगलक,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
विजयनगर साम्राज्य की ‘वित्तीय व्यवस्था’ की मुख्य विशेषता क्या थी?
उत्तर : भूराजस्व,
39th BPSC (Pre)
, 1994
सल्तनत काल के सिक्के-टंका, शशगनी एवं जीतल किन धातुओं के थे?
उत्तर : चांदी, तांबा,
39th BPSC (Pre)
, 1994