- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत का इतिहास
हड़प्पा सभ्यता की उत्पत्ति कौन सी सभ्यता प्रेरित थी?
उत्तर : मेसोपोटामिया की सभ्यता से - एम.रफीक मुगल,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
मौर्यकाल में ‘सीता’ से तात्पर्य है
उत्तर : राजकीय भूमि से प्राप्त आय,
UPPCS (Pre)
, 2013
‘पंकोदकसन्निरोधे’ मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था
उत्तर : सड़क पर कीचड़ फैलाने पर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
कौन-सा हड़प्पीय नगर तीन भागों में विभक्त है?
उत्तर : धौलावीरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य है?
उत्तर : योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?
उत्तर : यिन-तु,
UPPCS (Pre)
, 2013
ईंट निर्मित मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भीतर गांव,
UPPCS (Mains)
, 2013
दशावतार मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : देवगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2013
शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भूमरा,
UPPCS (Mains)
, 2013
विष्णु मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : एरण,
UPPCS (Mains)
, 2013
अजंता की कला को इसमें से किसने प्रश्रय (सहायता) दिया?
उत्तर : वाकाटक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बोरोबदूर स्तूप कहां स्थित है?
उत्तर : जावा,
UPPCS (Pre)
, 2013
संस्कृत के कवि और नाटककार कालिदास का उल्लेख हुआ है
उत्तर : पुलकेशिन II के ऐहोल अभिलेख में,
UPPCS (Mains)
, 2013
चोल शासकों के शासनकाल में कौन-सा बारियम उद्यान प्रशासन का कार्य देखता था?
उत्तर : टोट्ट वारियम ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
शिव की ‘दक्षिणामूर्ति’ प्रतिमा उन्हें किस रूप में प्रदर्शित करती है?
उत्तर : शिक्षक,
UPPCS (Pre)
, 2013
तमिल ग्रंथों में किसे ‘लघुवेद’ की संज्ञा दी गई है?
उत्तर : कुरल,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया?
उत्तर : अगस्त्य,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पंचतंत्र मूल रूप से लिखी गई
उत्तर : विष्णु शर्मा द्वारा ,
MPPCS (Mains)
, 2013
विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस राज्य में अवस्थित था?
उत्तर : बिहार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन अपने पिता के अभियानों के क्रम में सैनिक छावनी में पैदा हुआ था?
उत्तर : अमाेघवर्ष राष्ट्रकूट ,
UPPCS (Mains)
, 2013
महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर किसके दरबार से संबंधित था?
उत्तर : महेन्द्रपाल प्रथम,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसने काल्पनिक वैज्ञानिक उपकरणों पर पुस्तक लिखी है?
उत्तर : भोज,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन एक शैलकृत्त स्थापत्य का उदाहरण है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
उत्तर : कुलोत्तुंग I,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे?
उत्तर : तोंडी, मुशिरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : मिलिंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सौंदरानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : अश्वघोष,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
उत्तर : जयानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी
उत्तर : उत्तर बंगाल में,
UPPCS (Pre)
, 2012
महोदया किसका पुराना नाम है?
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
उत्तर : ऋग्वेद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वर्णव्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है
उत्तर : मनुस्मृति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
कौन मौर्ययुगीन अधिकारी तौल-मान का प्रभारी था?
उत्तर : पौतवाध्यक्ष,
UPPCS (Mains)
, 2012
भागवत धर्म से संबंधित प्राचीनतम अभिलेख साक्ष्य है
उत्तर : बेसनगर का गरुड़ स्तंभ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था?
उत्तर : मिस्र,
UPPCS (Pre)
, 2012
कुंभा नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : काबुल,
UPPCS (Pre)
, 2012