- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य परिचय
भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
उत्तर : 2011 की जनगणना के अनुसार 6 लाख 40 हजार 9 सौ 30 गांव है,
MPPCS (Pre)
, 2010
किस जिले से 70° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है?
उत्तर : जैसलमेर,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
उत्तर : 8,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
उत्तर : +5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
उत्तर : लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
बैरेन द्वीप अवस्थित है
उत्तर : बंगाल की खाड़ी में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
रामसेतु शुरू होता है
उत्तर : धनुष्कोडि से,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है?
उत्तर : रामेश्वरम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
दीव द्वीप स्थित है
उत्तर : काठियावाड़ तट पर,
UPPCS (GIC)
, 2010
मणिपुर का अधिकांश धरातल है
उत्तर : पर्वतीय,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
कौन-सा राज्य, क्षेत्रफल में सबसे छोटा है?
उत्तर : उत्तराखंड,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
भारत में केन्द्रशासित राज्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : सात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है?
उत्तर : गोवा,
MPPCS (Pre)
, 2010
भील जाति कहां पाई जाती है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत की सर्वाधिक आद्य जनजाति है
उत्तर : जारवा,
UPPCS (Mains)
, 2010
झूमिंग करते हैं
उत्तर : खासी,
UPPCS (Pre)
, 2010
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है?
उत्तर : सैडल पीक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का लगभग 30 प्रतिशत क्षेत्र तीन राज्यों में समाहित है। ये तीन राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है
उत्तर : गोंड,
MPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?
उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
उत्तर : 23°30' उत्तर (कर्क रेखा),
MPPCS (Pre)
, 2008
कौन-सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है? /p>
उत्तर : मणिपुर (24°66') ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) देशांतर के निकटतम है?
उत्तर : रीवा,
MPPCS (Pre)
, 2008
भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है
उत्तर : 68°7' पूर्व, गुजरात में,
MPPCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है
उत्तर : पंजाब का भाग,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है
उत्तर : बिहार,
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
कौन-सा राज्य उत्तर-पूर्वी राज्यों की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
उत्तर : मणिपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत के किस राज्य को ‘सिलिकॉन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कर्नाटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
जून माह में, कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी?
उत्तर : दिल्ली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ कहां स्थित है?
उत्तर : निकोबार,
MPPCS (Pre)
, 2006
डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती हैं?
उत्तर : अफगानिस्तान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा,
MPPCS (Pre)
, 2006