- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य परिचय
कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन शहर कर्क रेखा के सबसे निकटस्थ है?
उत्तर : उज्जैन (23°17'),
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के किन राज्यों में "थारू जनजाति" निवास कर रही है?
उत्तर : उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश,
UP ACF (Pre)
, 2017
भारत में कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक है?
उत्तर : आइजोल (23°43'),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन मालदीव के साथ भारत की समुद्री सीमा बनाता है?
उत्तर : आठ डिग्री चैनल,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा नहीं बनाता है?
उत्तर : नगालैंड,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत का सर्वाधिक आबादी वाला द्वीप है
उत्तर : सलसेट,
UPPCS (Pre)
, 2016
राज्यों के गठन का कालक्रमानुसार इस प्रकार है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अधोलिखित राज्यों में से किसमें 2001 से 2011 के बीच सर्वाधिक साक्षरता वृद्धि दर दर्ज की गई?
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 के अनुसार, पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतम अंतर है?
उत्तर : मेघालय ,
UPPCS (Pre)
, 2016
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला ‘भरमौर’ जनजाति का निवास स्थान है?
उत्तर : चंबा,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जनगणना 2011 में अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या सर्वाधिक अंकित की गई?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘थारू’ लोगों का निवास कहां है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
उत्तर : बैरेन द्वीप ,
UPPCS (Pre)
, 2015
सोनभद्र जिले को स्पर्श करती हैं
उत्तर : चार राज्यों की सीमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2015
राज्यों के समूहों में से कौन एक तेलंगाना राज्य की सीमा बनाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस राज्य में जनजातीय समुदाय की पहचान नहीं की गई है?
उत्तर : हरियाणा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
कौन-सी अनुसूचित जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
उत्तर : थारू ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कर्क रेखा गुजरती है
उत्तर : मध्य प्रदेश से, त्रिपुरा से, मिजोरम से,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है
उत्तर : दिल्ली,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?
उत्तर : 82°30' पूर्वी,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है?
उत्तर : मिनीकॉय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
छत्तीसगढ़ की सीमा उभयनिष्ठ है
उत्तर : बिहार के साथ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
MPPCS (Pre)
, 2013
जनजातियों में कौन-सी केरल में पाई जाती है?
उत्तर : चेंचू,
UPPCS (Pre)
, 2013
टोडा एक जनजाति है, जो निवास करती है
उत्तर : नीलगिरि की पहाडि़यों पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सेंटिनेलीज जनजाति पाई जाती है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, कहां के निवासी हैं?
उत्तर : अंडमान निकोबार,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतवर्ष आकार में विश्व का
उत्तर : सातवां सबसे बड़ा देश है,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2012
सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान,
MPPCS (Mains)
, 2012
कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (135,191 किमी2), झारखंड (79714 किमी2 ), हिमाचल प्रदेश (55,673 किमी2), उत्तराखंड (53,483 किमी2) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है,
उत्तर : झारखण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है
उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
केन्द्रशासित प्रदशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?
उत्तर : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011