- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है
उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?
उत्तर : टाटानगर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी।
उत्तर : 243 किग्रा तेल के बराबर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के कारण इस प्रकार है
उत्तर : कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन-लागत से कम पर बिजली पर विक्रय; प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं। राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी; राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?
उत्तर : कोलकाता-हजीरा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?
उत्तर : 12431 त्रिवेंद्रम सेंट्रल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है
उत्तर : भारती,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ कब किया?
उत्तर : 1986,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है?
उत्तर : जामनगर,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रमुख लक्षण है
उत्तर : मिश्रित अर्थव्यवस्था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय अर्थव्यवस्था में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है?
उत्तर : सेवा क्षेत्र (श्रम आधारित अर्थव्यवस्था),
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2011
भारत की अर्थव्यवस्था है
उत्तर : विकासशील अर्थव्यवस्था,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में मुद्रास्फीति दर की माप का आधार होता है
उत्तर : (1) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2) थोक मूल्य सूचकांक (3) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्रत स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा देने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है।
उत्तर : जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रामीण अवस्थापना क्षेत्रें में से कौन केंद्र सरकार की भारत निर्माण योजना में आच्छादित नहीं है।
उत्तर : सफाई का प्रबंध ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। उस गाँव की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : 500 से अधिक ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस योजना को प्रति संरचित करके भारत सरकार ने जून, 2011 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के रूप में प्रवर्तित किया गया।
उत्तर : स्वर्ण जयंती ग्राम-स्वरोजगार योजना (SGSY) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
निजी क्षेत्र के साझा कोषो को भारत में अनुमति मिली
उत्तर : वर्ष 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2011
आधार आई. डी. के अन्तर्गत पहला आधार गांव है।
उत्तर : तेम्भली (Tembhli) (नंदुरबार) महाराष्ट्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
स्वामित्व के आधार पर नाम बदलता रहता है, सहमति के आधार पर
उत्तर : कंपनी का ऋण पत्र ,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में पहली बार 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
योजना आयोग द्वारा अप्रैल, 2011 में प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष, 2009, 2010 में गरीबी का प्रतिशत घटकर हो गया है
उत्तर : 21- 92% (वर्ष 2011-12 तेंदुलकर समिति) ,
UPPCS (Mains)
, 2011
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (MSMED) पारित हुआ
उत्तर : वर्ष, 2006 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
बैंक दर से अभिप्राय उस ब्याज दर से है, जो
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा व्यापारिक बैंकों को दिए जाने वाले ऋणों पर ली जाती है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
उत्तर : वर्ष 1952 में,
UPPCS (Mains)
, 2011
आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?
उत्तर : पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
मौद्रिक नीति का उद्देश्य है
उत्तर : मूल्य स्थिरता; विदेशी विनिमय दर स्थिरता; आर्थिक स्थायित्व ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?
उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत में प्रथम बार कागजी मुद्रा कब शुरू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1862 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।
उत्तर : कांडला में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।
उत्तर : कतर,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : वर्ष 2017-18 में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा उत्पादक है,
UPPCS (Pre)
, 2011
वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।
उत्तर : स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2011
आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है
उत्तर : इच्छुक खरीदार ,
UPPCS (Mains)
, 2011
डयूटी-ड्रा बैक (Duty Drawback) का आशय है।
उत्तर : निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रलय द्वारा ‘लघु रत्न’ श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय सहायता दी गई है
उत्तर : 500 करोड़ रु. लघु रत्न श्रेणी II हेतु 300 करोड़ / 50% नेट संपत्ति का,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
प्रथम पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता थी
उत्तर : कृषि का विकास,
UPPCS (Mains)
, 2011
योजना आयोग की स्थापना हुई थी
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011