- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
जनगणना वर्ष 2001 में भारत का लिगानुपात था
उत्तर : 933,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
यदि जन्म दर और मृत्यु दर समान है तथा किसी प्रकार का प्रव्रजनन नहीं होता, तो जनसंख्या में कोई परिवर्तन नहीं होता है। इसे कहा जाता है
उत्तर : जनसंख्या की स्थिरता,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य ने मृत्यु गणना की शुरूआत की है
उत्तर : कर्नाटक ने,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत के ‘बीमारू’ राज्यों में सबसे घना आबाद राज्य है
उत्तर : बिहार,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
जनसंख्या के पिरैमिड में आश्रित आबादी के रूप में जाना जाता है
उत्तर : 0-14 वर्ष आयु समूह,
UPPCS (Pre)
, 2013
वर्ष 2001-2011 की अवधि में कुल जनसंख्या में निम्नतम प्रतिशत वृद्धि वाला राज्य है
उत्तर : नागालैण्ड,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में 14 वर्ष से कम आयु वालों की संख्या एकल आबादी का कितने प्रतिशत है?
उत्तर : 29%,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनांकिकीय लाभांश के पूर्ण लाभ को प्राप्त करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए?
उत्तर : कुशलता विकास का प्रोत्साहन ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
प्रकाश वर्ष होता है
उत्तर : प्रकाश द्वारा एक वर्ष में चली गई दूरी ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एक नैनोमीटर होता है
उत्तर : 10-7 सेमी. ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
दाब की इकाई है
उत्तर : पास्कल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते है
उत्तर : पराश्रव्य तरंगों का
UPPCS (Mains)
, 2013
ध्वनि तीव्रता को मापने वाला यंत्र है
उत्तर : ऑडियोमीटर
MPPCS (Pre)
, 2013
1500° सेल्सियस से अधिक ताप मापने हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : पायरोमीटर
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है
उत्तर : पोलीग्राफ
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग
उत्तर : घटेगी
UPPCS (Mains)
, 2013
भरी हुई गाड़ी को चलाने में, उसे चलायमान रखने के लिए आवश्यक ताकत से अपेक्षाकृत अधिक ताकत से धक्का देना पड़ता है, क्योंकि
उत्तर : एक बार गाड़ी के चल पड़ने के बाद घर्षण कम होता है
UPPCS (Mains)
, 2013
किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है
उत्तर : हाइड्रोजन सल्फाइड
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी- प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
उत्तर : अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है,
UPPCS (Mains)
, 2013
अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है। वह ऐसा करता है
उत्तर : केन्द्राभिमुखी बल के कारण
UPPCS (Mains)
, 2013
किसमें कार्बन नहीं है?
उत्तर : बालू में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
हीरे की बिक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है
उत्तर : 200 मिग्रा. के
UPPCS (Mains)
, 2013
नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है
उत्तर : घर्षण
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है
उत्तर : एस्फाल्ट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
उत्तर : अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
उत्तर : टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में कालिंजर स्थित है?
उत्तर : बांदा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर : क्लोरीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है
उत्तर : उत्क्रम परासरण
UPPCS (Pre)
, 2013
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें हैं
उत्तर : गोविन्द बल्लभ पंत, टी.एन. सिंह, राम नरेश यादव ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश विधान परिषद की संपूर्ण सदस्य संख्या कितनी है?
उत्तर : 100,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते है?
उत्तर : नाइट्रोजन
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में औद्योगिक विकास निगम का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में कामगारों के संबंध में किन श्रेणी के कामगारों की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : सभी श्रेणियों में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तरप्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही है
उत्तर : नौवीं पंचवर्षीय योजना में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
मृग मरीचिका का कारण है
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?
उत्तर : ग्लाइसिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को सीधे देखने से आँख में अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचती है। रेटिना का जलना सूर्य की किरणों के किन घटकों के कारण होता है?
उत्तर : अल्ट्रावॉयलेट प्रकाश
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?
उत्तर : NH3
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013