- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
सब्जी वाली फसलों के लिए कैसा बाजार उपयुक्त होता है।
उत्तर : अति अल्पकालीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जब कुल उत्पाद स्थिर होता है, तो सीमांत उत्पादन होगा
उत्तर : शून्य,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
एगमार्क का संबंध है।
उत्तर : गुणवत्ता मानक से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर है।
उत्तर : आगरा, दिल्ली, जयपुर,
UPPCS (Pre)
, 2013
गैर-आर्थिक घटकों में से नहीं है, जो आर्थिक विकास में योगदान देते हैं।
उत्तर : भ्रष्टाचार,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अथावाना (Athavana) का मतलब है।
उत्तर : भू-राजस्व विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
गांधीवादी अर्थव्यवस्था किस पर आधारित है।
उत्तर : न्यास पर,
UPPCS (Pre)
, 2013
अपक्षय का विचार संबंधित है।
उत्तर : एक प्राकृतिक क्रिया जो चट्टानों को सूक्ष्म कणों में विभक्त करती है ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
निम्न में कौन पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता।
उत्तर : वनों का काटना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा से नहीं है।
उत्तर : गरीबी कम करना ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
उत्तर : रियो में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
रियो-20 घोषणा-पत्र का शीर्षक क्या था।
उत्तर : द फ्रयूचर वी वांट ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का एक जीवीय संघटक नहीं है।
उत्तर : वायु,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है।
उत्तर : हरे पौधे,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम पारित हुआ।
उत्तर : 1986 में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम (EPA) को अन्य किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर : छाता विधान,
MPPCS (Pre)
, 2013
वन संरक्षण
उत्तर : 1980 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ जिस तारीख को मनाया जाता है; वह है।
उत्तर : 5 जून ,
JPSC (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
किसने सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था।
उत्तर : वाल्टर जी. रोसेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
रक्तधारा को दुष्प्रभावित कर मौत उत्पन्न कर सकता है
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है?
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रदूषण युक्त वायुमंडल को स्वच्छ किया जाता है
उत्तर : वर्षा द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करता है
उत्तर : लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है
उत्तर : साइकलोन डिवाइडर,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में जैव विविधता प्रखर स्थल (हॉटस्पॉट) है।
उत्तर : पश्चिमी घाट व पूर्वी हिमालय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
एशियाई भूरा बादल 2002 अधिकांशतः फैला था
उत्तर : दक्षिण एशिया में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2013
अम्ल वर्षा किस वायु प्रदूषण के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2013
जैव विविधता के संरक्षण के लिए कौन-सी महत्वपूर्ण रणनीति है।
उत्तर : जैवमंडल रिजर्व,
UPPCS (Pre)
, 2013
विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है।
उत्तर : रेड डाटा बुक में,
UPPCS (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है
उत्तर : यूट्रोफिकेशन,
UPPCS (Mains)
, 2013
निम्न आर्द्र क्षेत्रें को रामसर का दर्जा प्राप्त है।
उत्तर : चिल्का, लोकटक, केवलादेव तथा बूलर झील ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भोपाल गैस त्रसदी से संबंधित यौगिक का नाम था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट (एम आई सी) ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरो उत्सर्जन नियम में शामिल गैस हैं
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
यूरो II मानको को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्र होनी चाहिए
उत्तर : 0.05 प्रतिशत से कम ,
UPPCS (Pre)
, 2013
पेड़-पौधों एवं जंतुओं की सर्वाधिक विविधता विशेषता है।
उत्तर : ऊष्ण कटिबंधीय आर्द्र वन की,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा जंगल ‘पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों’ के रूप में जाना जाता है।
उत्तर : अमेजन वर्षा वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत में कौन-सा प्रभाव निर्वनीकरण का नहीं है।
उत्तर : जैवविधिता की हानि,
MPPCS (Pre)
, 2013
वन ह्यस का मुख्य कारण है।
उत्तर : औद्योगिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत कौन-सा नगर वृक्षारोपण में विशिष्टता रखता है।
उत्तर : वालपराई (तमिलनाडु में) ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013