- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 1991
चालुक्यों की राजधानी कहाँ थी?
उत्तर : वातापी,
UPPCS (Pre)
, 1991
चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?
उत्तर : कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग,
UPPCS (Pre)
, 1991
किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre)
, 1991
मीनाक्षी मंदिर कहाँ अवस्थित है
उत्तर : मदुरई ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘सौंदरानंद’ किसकी रचना है?
उत्तर : अश्वघोष,
MPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर विजय कब प्राप्त की थी ?
उत्तर : 712 ई.,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ था?
उत्तर : विद्याधर,
UPPCS (Pre)
, 1991
महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?
उत्तर : उत्बी,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : बख्तियार खिलजी ,
UPPCS (Pre)
, 1991
इब्नबतूता भारत में किसके शासनकाल में आया?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2011
सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे?
उत्तर : तुर्क,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?
उत्तर : विशिष्टाद्वैत,
UPPCS (Pre)
, 1991
इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?
उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस,
UPPCS (Pre)
, 1991
1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?
उत्तर : पामर्स्टन,
UPPCS (Pre)
, 1991
किसने अपने बादशाह पति के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
उत्तर : हाजी बेगम ने, ,
MPPCS (Pre)
, 1991
चांदी का सिक्का किसने शुरु किया?
उत्तर : शेरशाह,
MPPCS (Pre)
, 1991
इबादत खाने का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर,
MPPCS (Pre)
, 1991
मराठी पाक्षिक ‘बहिष्कृत भारत’ किसने आरंभ किया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ने,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
उत्तर : जहाँगीर, बाबर, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुगलों की अदालत में भाषा थी
उत्तर : फारसी,
UPPCS (Pre)
, 1991
अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?/p>
उत्तर : शिवाजी,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1995
दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया, ,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1907 में,
UPPCS (Pre)
, 1991
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले,
UPPCS (Pre)
, 1991
‘नेहरू एक राष्ट्रभक्त हैं जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ हैं’ किसके द्वारा व्यक्त किया गया था?
उत्तर : सर मोहम्मद इकबाल द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (GIC)
, 2010
6 जुलाई 1942 को वर्धा में महात्मा गांधीजी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद ,
43rd BPSC (Pre)
, 1991
‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Pre)
, 1991
जर्मनी का एकीकरण कब हुआ?
उत्तर : 3 अक्टूबर 1990,
MPPCS (Pre)
, 1991
श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर : श्रीमती रामप्यारी,
37 BPSC (Pre)
, 1991
"इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एण्ड आफ्रटर" का लेखक कौन है?
उत्तर : दुर्गादास,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
अल्ला रक्खा प्रसिद्ध वादक किससे संबंधित हैं?
उत्तर : तबला,
UPPCS (Pre)
, 1991
जैमिनी राय थे
उत्तर : चित्रकार,
MPPCS (Pre)
, 1991
ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रथम महिला साहित्यकार हैं
उत्तर : आशापूर्णा देवी,
UPPCS (Pre)
, 1991
MPPCS (Pre)
, 1997
किस विदेशी को 1990 में भारत रत्न मिला है?
उत्तर : नेल्सन मंडेला,
MPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 2004
BPSC (Pre)
, 2008
संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झंडा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Pre)
, 1991
सॉलिसिटर जनरल क्या होता है?
उत्तर : कानूनी सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1991
आकस्मिकता निधि को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकते हैं?
उत्तर : संसदीय स्वीकृति,
UPPCS (Pre)
, 1991