- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
विनिमय साध्य विलेख अधिनियम प्रभावकारी हुआ
उत्तर : वर्ष 1882 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।
उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains)
, 2016
व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष, 1972-73 और 1976-77 के अतिरिक्त भारत का अब तक व्यापार संतुलन रहा है
उत्तर : ऋणात्मक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
नीति आयोग के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : इससे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?
उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains)
, 2016
हरित क्रांति-I किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर : वर्ष 1966-67,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
अक्टूबर, 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना प्रारम्भ की गई
उत्तर : आयकर विभाग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2016
हल ही में IMF के SDR बॉस्केट में किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है?
उत्तर : रेनमिनबी (यूएस डॉलर यूरो, यूआन, येन, पाउंड),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार रूप में मानव विकास को मान्यता दी
उत्तर : 8 वीं पंचवर्षीय योजना को ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : केलकर समिति,
UPPCS (Pre)
, 2016
खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
कैपिटल गेन टैक्स किस वस्तु पर लगाया जाता है?
उत्तर : संपत्ति कर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
फैक्ट्री निर्मित वस्तुओं पर प्रभावी कर लगाया जाता है?
उत्तर : सेंट्रल एक्साइज ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
व्यापार एंव माल निशान एक्ट पारित किया गया था।
उत्तर : 1958 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
कस्टम ड्यूटी का संबंध किस मद से है?
उत्तर : आयात पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains)
, 2016
घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अनुच्छेद, 279A के अनुसार वस्तु और सेवा कर परिषद (GST Counsil) के अंतर्गत शामिल ह
उत्तर : वित्त मंत्री (अध्यक्ष), केंद्रीय राज्य मंत्री राजस्व/ वित्त (सदस्य), राज्य वित्त मंत्री (सदस्य),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संघ वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अक्टूबर, 2016 में यह घोषित किया कि आय घोषणा योजना (IDS), 2016 के अन्तर्गत 30 सिंतबर, 2016 तक घोषित काला धन है, लगभग
उत्तर : 65,250 करोड़ रुपये,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
वे सूचक जिनका प्थ्च्त्प् द्वारा वैश्विक भुखमरी सूचकांक रिपोर्ट बनाने में उपयोग किया गया है।
उत्तर : अल्पपोषण, शिशु वृद्धि रोधन तथा शिशु मृत्युदर,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2016
अभीष्ट राष्ट्रीय निर्धारित अंशदान सम्बधिंत हैं।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए विश्व के देशों द्वारा बनाई गई कार्ययोजना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
‘नेट मीटरिंग’ संदर्भ सम्बंधित है।
उत्तर : उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं उपयोग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
एक राष्ट्रीय मुहिम ‘राष्ट्रीय गरिमा अभियान’ चलाई गई है
उत्तर : मैला ढोने की प्रथा को समाप्त करने और मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास के लिए। ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016