- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : डॉ- भीम राव अम्बेडकर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
IAS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?
उत्तर : बी-एन- राव ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2014
आठवीं अनुसूची का महत्व है
उत्तर : भाषा के संबंध में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?
उत्तर : 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
स्वतंत्रता के बाद भारत में भूमि सुधार में आने वाली अड़चनों के संवैधानिक समाधान हेतु संविधान के किस अनुसूची में प्रावधान किए गए है?
उत्तर : नौवीं अनुसूची में,
UPPCS (Mains)
, 2003
भारत का राष्ट्रीय पक्षी है
उत्तर : मोर,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
कावेरी जल विवाद के अंतर्गत राज्य है
उत्तर : कर्नाटक - तमिलनाडु - पांडिचेरी – केरल ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
उत्तर : भारत तथा इंडिया ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था
उत्तर : बयालीसवें संशोधन द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
पार्लियामेंट (संसद) के किसी सदन के सदस्य न होने पर भी सदन की बैठक में कौन भाग ले सकता है?
उत्तर : भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है
उत्तर : महाधिवक्ता,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं दिया गया है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
जब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश मेेंं बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2015
सांविधानिक संशोधन में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित हैं?
उत्तर : 7वां तथा 31वां ,
IAS (Pre)
, 2003
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रक्रिया के बाद भारत के राष्ट्रपति द्वारा हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : संसद में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने पर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
दो अवधि के लिए भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेन्द्र प्रसाद ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
टी-डी-एस-ए-टी- (TDSAT) के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है
उत्तर : केवल सुप्रीम कोर्ट में ,
UPPCS (Mains)
, 2003
राज्यपाल के वेतन और भत्ते दिए गए जाते हैं
उत्तर : राज्य की संचित निधि से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
राजस्थान के किस राज्यपाल को बर्खास्त किया गया था?
उत्तर : रघुकुल तिलक ,
UPPCS (Mains)
, 2003
बिना विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री किस समयावधि तक पद पर बना रह सकता है?
उत्तर : छः माह,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2003
किस राज्य ने मुसलमानों के लिए नौकरी तथा शिक्षा में प्रदेश हेतु आरक्षण प्रस्तावित किया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2003
वित्त आयोग का मुख्य कार्य क्या है?
उत्तर : केंद्रीय करों में राज्यों के भाग तथा केंद्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धांत निर्धारित करना ,
IAS (Pre)
, 2003
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
उत्तर : 40,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है
उत्तर : संविधान संशोधन विधेयक ,
IAS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित है?
उत्तर : 42वां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्रिटनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
उत्तर : कमांडर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू_ इंदिरा गांधी_ गुलजारी लाल नंदा_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003