- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है?
उत्तर : लैक्टोबैसीलस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्पैम किस विषय से संबंधित शब्द है?
उत्तर : कम्प्यूटर से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2016
याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. है
उत्तर : इंटरनेट साइट्स,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होता है
उत्तर : पुरुष का Y और स्त्री का X
MPPCS (Pre)
, 2005
एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वारमेन्ट ‘‘विन्डोज-3’’ माइक्रोसॉफ्रट द्वारा निर्गत की गई
उत्तर : सन् 1990 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?
उत्तर : 10,48,576,
MPPCS (Pre)
, 2005
मायोग्लोबिन में कौन सी धातु होती है?
उत्तर : लोहा
47th BPSC (Pre)
, 2005
अधिवृक्क संबंधित हैं
उत्तर : कार्टीसोन से
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कोलेस्ट्रॉल है एक
उत्तर : एस्टेरायड
UPPCS (Pre)
, 2005
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : पेंट ब्रश,
MPPCS (Pre)
, 2005
एक सूक्ष्म जीव जो शराब उद्योग के एल्कोहॉलिक किण्वन के लिए प्रयुक्त होता है, एक
उत्तर : यीस्ट है
UPPCS (Mains)
, 2005
‘बायो-डीजल’ बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : रतनजोत
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2004
शीत भण्डारों में फलों तथा साग सब्जियों का अपघटन
उत्तर : धीमा हो जाता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी’ भारत में कहां स्थित है?
उत्तर : भोपाल
UPPCS (Mains)
, 2005
IISC स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
UPPCS (Mains)
, 2005
तम्बाकू एवं इसके उत्पाद की बिक्री पर पाबंदी लगाने वाला पहला देश कौन है?
उत्तर : भूटान
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारतीय उपमहाद्वीप के कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
उत्तर : लहुरादेव से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
, 2008
"भीमबेटका" किसके लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : गुफाओं के शैल चित्र,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
मानव समाज विलक्षण है क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है
उत्तर : संस्कृति पर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा पुरास्थल है
उत्तर : राखीगढ़ी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
सिंधु सभ्यता की विकसित अवस्था किस स्थल से घरों में कुंओं के अवशेष मिले हैं?
उत्तर : मोहनजोदड़ो,
UPPCS (Pre)
, 2004
हड़प्पा स्थल सनौली के उत्खननों से प्राप्त हुए हैं
उत्तर : मानव शवाधान,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
कौन-सी सभ्यता नील नदी के तट पर पनपी?
उत्तर : मिस्र की सभ्यता,
UPPCS (Mains)
, 2004
ऋग्वेद की मूल लिपि थी
उत्तर : ब्राह्मी,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है। अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : ईरान से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था
उत्तर : 563 ई.पू,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2011
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
उत्तर : सारनाथ में,
47th BPSC (Pre)
, 2004
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रंथों में उल्लिखित "धर्मचक्राप्रवर्तन" है
उत्तर : सारनाथ में दिया गया उनका प्रथम उपदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
बौद्ध शिक्षा का केंद्र है
उत्तर : विक्रमशिला ,
UPPCS (Pre)
, 2004
महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कहां हुआ था
उत्तर : कुशीनगर,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
कौन एक जैन तीर्थंकार नहीं था?
उत्तर : नाथमुनि,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है
उत्तर : जैन धर्म ,
UPPCS (Pre)
, 2004
रामायण के किस कांड में राम और हनुमान की पहली भेंट का वर्णन है?
उत्तर : किष्किन्धा कांड,
UPPCS (Mains)
, 2004
प्रसेनजित का संबंध था
उत्तर : कोसल से,
UPPCS (Pre)
, 2004
मौर्यकालीन शासकों ने किस आधार पर भू-अनुदान नहीं दिया था
उत्तर : धार्मिक आधार पर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
प्राचीन भारत में किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?
उत्तर : कुषाण,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख किस से संबद्ध है
उत्तर : समुद्रगुप्त ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2006
प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियान के बारे में जानकारी देती है?
उत्तर : समुद्रगुप्त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
किस गुप्त शासक ने हूणों पर विजय प्राप्त की?
उत्तर : स्कंदगुप्त,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004