- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
येन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां
उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है
उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)
, 2005
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है
उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2005
केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है
उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है
उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
निगम की आय से संबंधित नहीं है
उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।
उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।
उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।
उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।
उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)
, 2005
समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)
, 2005
ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।
उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)
, 2005
निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।
उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।
उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।
उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है
उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2005
पेय जल से संखिया प्रदूषण सर्वाधिक है
उत्तर : कोलकात्ता में,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।
उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)
, 2005
मानव जनित पर्यावरण प्रदूषण कहलाते हैं
उत्तर : एन्थ्रोपोजेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है
उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।
उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।
उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं
उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)
, 2005
ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
ब्रिटेन और भारत में नगरीकरण
उत्तर : भारत ब्रिटेन की तुलना में कम नगरीकृत है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2005
वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।
उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?
उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘एम्पियर’ मापने की इकाई है
उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
त्वरण की भौतिक इकाई है
उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)
, 2005
किए गए कार्य को मापने का इकाई है
उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)
, 2005
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
आवेग की इकाई का नाम है
उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अणु (एटम) का भाग नहीं है
उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)
, 2005
कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?
उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?
उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009