- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग है, वह है।
उत्तर : गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन जिसका मुख्यालय जेनेवा में है ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी।
उत्तर : 1 जनवरी, 1995,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी
उत्तर : जनता सरकार के द्वारा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
आय कर छूट नहीं प्राप्त है
उत्तर : किसान विकास-पत्र पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व व्यापार संगठन के संदर्भ में क्या सत्य नहीं है?
उत्तर : इसने व्यापार में उदारीकरण लाया है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
गैट (GATT) का तात्पर्य है।
उत्तर : जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्रस एंड ट्रेड ,
UPPCS (Pre)
, 2008
यदि सकल राजकोषीय घाटे में से ब्याज भुगतान को निकाल दिया जाए, तो अवशेष को कहा जाएगा
उत्तर : सकल प्राथमिक घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय घाटा है
उत्तर : बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राजस्व घाटे की अपेक्षा, राजकोषीय घाटा सदैव रहेगा
उत्तर : अधिक,
UPPCS (Mains)
, 2008
संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है
उत्तर : उत्पाद कर से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सेनवैट (CENVAT) का संबंध है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क से,
UPPCS (Mains)
, 2008
जी-15 है?
उत्तर : विकासशील देशों का संगठन ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
जी-8 के सदस्य देश है।
उत्तर : कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रूस (निलंबित), यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, यूरोपीयन यूनियन,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
गाडगिल-मुखर्जी सूत्र के अंतर्गत अधिकतम भार दिया गया है
उत्तर : जनसंख्या को,
UPPCS (Mains)
, 2008
‘आसियान’ से तात्पर्य है।
उत्तर : एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशंस,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
10वें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : के.सी. पंत,
UPPCS (Pre)
, 2008
आर.सी. लाहोटी कौन थे?
उत्तर : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश,
UPPCS (Pre)
, 2008
11वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : ए.एम. खुसरो,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारतीय विकास फोरम (IDF) पहले जाना जाता था।
उत्तर : भारत सहायता क्लब ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
हरित क्रांति से संबंधित है
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन,
UPPCS (Mains)
, 2008
एल.के.झा. का संबंध किस विषय से था?
उत्तर : कराधान,
UPPCS (Mains)
, 2008
दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : सी.टी. कुरियन (C.T. Kurien),
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण की बात किसने की?
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Mains)
, 2008
गोइपोरिया समिति का संबंध किससे था?
उत्तर : बैंकिंग सेवा में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेलवे किराये के संबंध में गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : नंजुंदप्पा (Nanjundappa),
UPPCS (Mains)
, 2008
आयकर अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस कमेटी ने की थी?
उत्तर : केलकर कमेटी ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
राज्य सरकारों द्वारा नहीं लगाया जाता है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत वर्ष में कब पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 2003,
UPPCS (Mains)
, 2008
रिजर्व बैंक का वह गर्वनर जो वित्तमंत्री भी हुआ।
उत्तर : सी. डी. देशमुख,
UPPCS (Pre)
, 2008
वर्तमान में बिहार में संपत्ति का मुख्य स्रोत है।
उत्तर : कृषि,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सांसद स्थानीय विकास निधि योजना आरंभ की गई थी वर्ष
उत्तर : वर्ष, 1993 में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतवर्ष में सिक्कों की ढलाई होती है।
उत्तर : मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक है।
उत्तर : क्लास श्वाब (Klaus Schwab),
UPPCS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश वित्तीय निगम, वित्तीयकरण नहीं करता है।
उत्तर : पर्यटन संबंधी उद्योगों के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
"भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका (सिटीजंस गाइड टू फाइटिंग करप्शन)” निकाली गई है।
उत्तर : केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2008
‘कैदी की दुविधा’ (प्रीजनर्स डाइलेमा) शब्द का संबद्ध है।
उत्तर : गेम थ्योरी,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
आर्थिक मामलों में सुधार के लिए सलाह हेतु राजस्थान सरकार ने एक संगठन का गठन किया है। इस संगठन का नाम है।
उत्तर : आर्थिक नीति एंव सुधार परिषद् ,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अदम्य चेतना ट्रस्ट, हैवल्स इंडिया लि. हिन्दुस्तान जिंक लि. तथा डी. एस. सी. एल. कोटा (श्रीराम ग्रुप) आदि ट्रस्ट कार्पोरेट संबंधित है।
उत्तर : मध्याह भोजन योजना,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
सर्वाधिक स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : महासागर,
RAS/RTS (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013