- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
अनुसूचित जनजाति का दर्जा किन समुदायों तक सीमित है?
उत्तर : हिंदू एवं मुस्लिम,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : 338 और 338 A ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 330 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 331,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक दल-बदल कानून निरोध में आच्छादित नहीं है?
उत्तर : किसी दल में विभिन्न चरणों में बड़े पैमाने पर दल बदल,
UPPCS (Mains)
, 2010
राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार किस वर्ष में मिली?
उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक पंचायतों से संबंधित नहीं है?
उत्तर : संविधान (74वां) संशोधन अधिनियम ,
UPPCS (Mains)
, 2010
पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2010
मनरेगा कार्यक्रम में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
संविधान के 73वें और 74वें संविधान किनके सृजन के लिए उत्तरदायी हैं?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग_ जिला नियोजन समिति_ राज्य वित्त आयोग,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
IAS (Pre)
, 2011
कौन भारतीय संविधान के (73वें (तिहत्तरवें) संशोधन में सम्मिलित हैं?
उत्तर : जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत पंचायतों में महिलाओं के एक-तिहाई प्रतिनिधित्व की गारंटी कौन सा अनुच्छेद देता है?
उत्तर : अनुच्छेद 243घ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में नगर क्षेत्र के निर्धारण में जनसंख्या का क्या संबंध है?
उत्तर : 5000 न्यूनतम जनसंख्या, 400/किमी2 का जन घनत्व, 75% से अधिक पुरूष जनसंख्या का गैर कृषि कार्य में संलग्नता,
UPPCS (GIC)
, 2010
लखनऊ नगर के अंतर्गत सैन्य क्षेत्र को क्या कहते है?
उत्तर : छावनी परिषद,
UPPCS (GIC)
, 2010
कानपुर और गाजियाबाद स्थानीय शासन की किस श्रेणी में आते है?
उत्तर : नगर निगम,
UPPCS (GIC)
, 2010
काकोरी किस प्रकार के स्थानीय शासन की इकाई है?
उत्तर : नगर पालिका (नगर पंचायत),
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का अध्यक्ष किनके मध्य से निर्वाचित होता है?
उत्तर : जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपनों में से ही,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश में किसी नगरपालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : अपने नगर क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (GIC)
, 2010
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन रहे हैं?
उत्तर : श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरांत कौन एक सही स्थिति नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा,
UPPCS (Mains)
, 2010
किन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में भारत के प्रधानमंत्री का पद एक बार से अधिक समयांतर के बाद, सुशोभित किया?
उत्तर : गुलजारी लाल नंदा_ इंदिरा गांधी_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कार्यपालिका शक्तियों से तात्पर्य है
उत्तर : नीति क्रियांवयन से,
UPPCS (GIC)
, 2010
राष्ट्रीय विकास परिषद के क्षेत्रधिकार में कौन विषय शामिल है?
उत्तर : राष्ट्रीय योजना की उन्नति पर चर्चा करती है_ राष्ट्रीय योजना के उद्देश्यों की प्राप्ति के उपाय सुझाती है_ राष्ट्रीय योजना निर्माण हेतु दिशानिर्देश प्रदान करती है,
UPPCS (Mains)
, 2010
सर्वोच्च न्यायालय के उस मंडल में जो सर्वोच्च न्यायालय में जहां की नियुक्ति की अनुशंसा से संबंधित है, में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुछ अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं। ऐसे न्यायाधीश, जो इस मंडल में कितने सदस्य होते हैं?
उत्तर : 4,
UPPCS (GIC)
, 2010
लोकपाल विधेयक, 2011 के संबंध में कथन सही है?
उत्तर : लोक सभा में 4 अगस्त, 2011 को इसे पुरःस्थापित किया गया था_ इसे स्थायीसमिति को भेज दिया गया है_ सिविल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा इसे कमजोर कहा गया है,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
लोकपाल बिल का मसौदा (आलेख) तैयार करने हेतु पैनेल में बुद्धिजीवी समाज के प्रतिनिधियों में कौन सम्मिलित है?
उत्तर : अन्ना हजारे, प्रशांत भूषण, संतोष हेगड़े, किरण बेदी ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतवर्ष में लगभग कितने गांव हैं?
उत्तर : 2011 की जनगणना के अनुसार 6 लाख 40 हजार 9 सौ 30 गांव है,
MPPCS (Pre)
, 2010
किस जिले से 70° पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है?
उत्तर : जैसलमेर,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : नाइजर से ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2010
कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
उत्तर : 8,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग
उत्तर : 40045 किमी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
उत्तर : महाराष्ट्र से,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अंतर पाया जाता है
उत्तर : +5½ घंटे,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
उत्तर : लगभग 7.00 बजे प्रातः,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 2010
सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है
उत्तर : 3 जनवरी को,
UPPCS (GIC)
, 2010