- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है
उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है
उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब
उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है
उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)
, 2006
आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं
उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है
उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है
उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में भविष्य निधि है
उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है
उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया
उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है
उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है
उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?
उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है
उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)
, 2005
गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है
उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था
उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2005
बेसल-II संबंधित है
उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)
, 2005
चीन की मुद्रा है
उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
येन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है
उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)
, 2005
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है
उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2005
केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है
उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)
, 2005
संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है
उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
निगम की आय से संबंधित नहीं है
उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास कार्य है
उत्तर : आई. टी.डी.सी. (India Tourism Development Corporation-ITDC) स्थापना वर्ष 1966,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत में तृतीयक क्षेत्र में सम्मिलित है
उत्तर : व्यापार एवं परिवहन , वित्त एंव वास्तविक संपदा,
UPPCS (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2012
आयगत लेखे पर संघ सरकार के व्यय का सर्वप्रथम मद है
उत्तर : ब्याज भुगतान,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
आगम का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
योजना आयोग और वित्त आयोग के कार्यों एवं दायित्वों में समानता है
उत्तर : राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरण से संबंधित,
RAS/RTS (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2009