- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं
उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है
उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है
उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में भविष्य निधि है
उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है
उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया
उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है
उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है
उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)
, 2006
कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है
उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)
, 2006
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है
उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2006
NABARD (नाबार्ड) की स्थापना हुई थी
उत्तर : 6 वीं पंचवर्षीय योजना अवधि में वर्ष 1982 में, स्थान-मुंबई ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
भारत में कृषि को वित्त प्रदान करने वाली शीर्ष संस्था है
उत्तर : NABARD (नाबार्ड) ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है
उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?
उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है
उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)
, 2005
गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है
उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था
उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2005
बेसल-II संबंधित है
उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)
, 2005
चीन की मुद्रा है
उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
येन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है
उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)
, 2005
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है
उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2005
केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है
उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)
, 2005
संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है
उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
निगम की आय से संबंधित नहीं है
उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्वतंत्र भारत में किस वर्ष पहली बार रुपये का अवमूल्यन किया गया?
उत्तर : सितंबर, 1949 (1 डॉलर = 4.75 रुपया),
UPPCS (Mains)
, 2004
NABARD (नाबार्ड) पुनर्वित्त प्रदान करता है
उत्तर : कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
भारत में NABARD (नाबार्ड) बैंक पुनर्वित्त नहीं कराता है
उत्तर : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय अर्थव्यवस्था का लक्षण नहीं है
उत्तर : प्राकृतिक संसाधनों की कमी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
यदि एक दी हुई समयावधि में कीमतें तथा मौद्रिक आय दोनों दुगुनी हो जाएं, तो वास्तविक आय
उत्तर : अपरिवर्तित रहेगी,
UPPCS (Mains)
, 2004