- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
वर्ष, 1993 में सरकार द्वारा गठित मल्होत्र समिति का संबंध है
उत्तर : बीमा क्षेत्र में सुधार,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था
उत्तर : वर्ष 1975 में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
योजना आयोग और वित्त आयोग में असमानताएं क्या है?
उत्तर : (A) योजना आयोग एक स्थायी, गैर संवैधानिक निकाय है तथा इसका संबंध नियोजित (Plan) योजनाओं से है (B) वित्त आयोग संवैधानिक संस्था है इसका गठन 5 वर्ष में एक बार किया जाता है, यह मुख्यतः गैर नियोजित (Non Plan) योजनाओं से संबंधित संस्था है ,
UPPCS (Mains)
, 2009
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में शेयरों का विनिवेश करने की सिफारिश की
उत्तर : सी. रंगराजन समीति,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
आर. जे. चैलैया किस विषय पर गठित समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर : कर सुधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
अनुषंगी लाभ कर, ब्याज कर तथा प्रतिभूति लेन-देन कर है
उत्तर : प्रत्यक्ष कर,
UPPCS (Pre)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत सरकार की सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था है
उत्तर : धातु और खनिज व्यापार निगम लिमिटेड (MMTC Ltd.) 26 सितंबर, 1963 में स्थापित,
UPPCS (Mains)
, 2008
एकल व्यापारी कंपनी के दायित्व होते हैं
उत्तर : असीमित,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
साझेदारी व्यापारिक फर्म में किस प्रकार का संबंध प्रभावी रहता है?
उत्तर : संविदात्मक संबंध,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कमजोर वर्ग से संबंधित समूह की उन्नति हेतु स्थापित श्रेष्ठ संस्था हो सकती है
उत्तर : सहकारी संगठन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रोजगार की दृष्टि से उत्तर-प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
उ.प्र. में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है, वह है
उत्तर : उ.प्र. लघु उद्योग निगम, उ.प्र. वित्तीय निगम, उ.प्र. औद्योगिक विकास निगम ,
UPPCS (Pre)
, 2008
औद्योगिक विकास की दृष्टि से उ.प्र. का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ
उत्तर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जोखिम उठाने वाली अधिकांश संस्थाएं किस श्रेणी से संबंधित है?
उत्तर : सार्वजनिक सीमित कंपनी,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय विकास परिषद मुख्यतः संबद्ध है
उत्तर : भारत में मुख्य विकास योजनाओं के अनुमोदन और मूल्यांकन से,
UPPCS (Mains)
, 2008
तृतीयक क्रियाकलाप है
उत्तर : विपणन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी
उत्तर : जनता सरकार के द्वारा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
आय कर छूट नहीं प्राप्त है
उत्तर : किसान विकास-पत्र पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
यदि सकल राजकोषीय घाटे में से ब्याज भुगतान को निकाल दिया जाए, तो अवशेष को कहा जाएगा
उत्तर : सकल प्राथमिक घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय घाटा है
उत्तर : बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राजस्व घाटे की अपेक्षा, राजकोषीय घाटा सदैव रहेगा
उत्तर : अधिक,
UPPCS (Mains)
, 2008
संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है
उत्तर : उत्पाद कर से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सेनवैट (CENVAT) का संबंध है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क से,
UPPCS (Mains)
, 2008
आयकर अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस कमेटी ने की थी?
उत्तर : केलकर कमेटी ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
राज्य सरकारों द्वारा नहीं लगाया जाता है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत वर्ष में कब पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 2003,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में पूंजी निर्माण के आंकडे़ एकत्रित करने का काम करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (CSO),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
आर्थिक विकास का संबंध किससे है?
उत्तर : संरचनात्मक परिवर्तन से ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर्शाती है
उत्तर : आर्थिक वृद्धि को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010