लाइट ऐमिटिंग डायोट (LED) लैम्प, काम्पैक्ट फ्रलोरीसेंट लैम्प (CFL) की तुलना में अधिक लम्बी अवधि प्रदान करता है, क्यों?
उत्तर : ऊर्जा दक्षता
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मरूस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानि ऐसे पादप जिनमें
उत्तर : लम्बी (20-30 कि) मूसला जड़ होती है
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
उ.प्र. सरकार द्वारा फरवरी 2013 में अधिसूचित ‘पीडि़त मुआवजा योजना’ के अंतर्गत कौन-सा आच्छादित है?
उत्तर : हत्या पीडि़त, यौन दुष्कर्म पीडि़त तथा तेजाब के हमले से पीडि़त,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सुषुप्तावस्था तोड़ने वाला हार्मोन है
उत्तर : साइटोकाइनिन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मरूभूमि के पादप अधिकतर होते हैं
उत्तर : मांसल
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में प्रथम दुग्ध सहकारी समिति की स्थापना कब हुई थी
उत्तर : इलाहाबाद में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है
उत्तर : 133 केल्विन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
खमीर एक उदाहरण है
उत्तर : कवक का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
उ.प्र. जमींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम, 1950 अंतर्निहित है?
उत्तर : नवीं अनुसूची में
UPPCS (Pre)
, 2013
तडि़त चालकों के निर्माण में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता क्यों दी जाती है?
उत्तर : तांबे की अधिक सुचालकता और वायुमंडल में आक्सीकरण की धीमी प्रक्रिया
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अंतिम उत्पाद है
उत्तर : सीसा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है?
उत्तर : यूरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2013
प्लाजमोडियम परजीवी का वाहक है
उत्तर : मच्छर
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पीला बुखार किसके द्वारा फैलता है?
उत्तर : एडीज एजिप्टि (मच्छर)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा रोग टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?
उत्तर : जापानी एनसेफेलाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2013
भोजन का विषाक्त होना (बाटुलिज्म) किस स्पीशीज के संपूषण से उत्पन्न होता है?
उत्तर : क्लोस्ट्रिडियम के
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं?
उत्तर : मम्स, रेबीज, हर्पीज
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
उत्तर : कैल्शियम फॅास्फेट
UPPCS (Mains)
, 2013
शोल्डर बोन कहलाते हैं
उत्तर : स्केपुला
RAS/RTS (Pre)
, 2013
मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहां होती है?
उत्तर : सेरीब्रम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह 'A' है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्तधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों को रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिसके रक्त समूह इस प्रकार पाये गए - 'O', 'AB', 'A', इनमें से घायल व्यक्ति रक्तधान हेतु रक्तधान कर सकते हैं
उत्तर : 'O', 'A'
RAS/RTS (Pre)
, 2013
ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियों समस्थानिक है
उत्तर : As- 74 (आर्सेनिक-74)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2013
हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग एल्जाईमर को उत्पन्न करता है। वह कौन-सा प्रोटीन है?
उत्तर : एमीलाइड प्रीकर्सर प्रोटीन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मानव रक्त की श्यानता का कारण है
उत्तर : रक्त में प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को इथेनाल में परिवर्तन करने को प्रेरित करता है?
उत्तर : जाइमेज
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
एन्जाइम मूलतः क्या है?
उत्तर : प्रोटीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है
उत्तर : मैरेस्मस
UPPCS (Pre)
, 2013
उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला इत्र और सुगंधित तेल के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : कन्नौज,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सीमेंट के उत्पादन में उ.प्र. का अग्रणी जिला है
उत्तर : सोनभद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
चीनी उद्योग में उत्तर प्रदेश का प्रमुख जिला है
उत्तर : मेरठ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
रेटिना अपवृद्धि है
उत्तर : अग्र मस्तिष्क पश्च की
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
वह क्रिया जिसके द्वारा पौधे अपना भोजन तैयार करते है कहलाती है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारतीय बागवानी अनुसंधान (IIHR) स्थित है
उत्तर : बंगलुरू,
UPPCS (Mains)
, 2013
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज
उत्तर : झांसी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
जी.एस. विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज
उत्तर : कानपुर ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एस.एन. मेडिकल कॉलेज
उत्तर : आगरा ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज
उत्तर : गोरखपुर,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
एड्स के लिए उत्तरदायी विषाणु का उदाहरण है
उत्तर : रेट्रो विषाणु का
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
कौन सा रोग कवक के कारण होता है
उत्तर : त्वचा का प्रदाह
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
इम्यूनोलॉजी के जनक है
उत्तर : एडवर्ड जेनर
MPPCS (Pre)
, 2013